BPL 2025-26: मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, CPR के बावजूद नहीं बची जान

BPL 2025-26 के मुकाबले से पहले दिग्गज क्रिकेट शख्सियत को मैदान पर हार्ट अटैक आया। तुरंत CPR दिया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

iconPublished: 27 Dec 2025, 03:28 PM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 03:40 PM

BPL 2025-26: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के दौरान क्रिकेट जगत उस वक्त शोक में डूब गया, जब एक मैच से पहले मैदान पर ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले प्री-मैच तैयारियों के दौरान ढाका कैपिटल्स से जुड़ा एक अहम चेहरा अचानक मैदान पर गिर पड़ा।

यह घटना राजशाही रॉयल्स के खिलाफ ढाका कैपिटल्स के पहले मुकाबले से कुछ ही देर पहले हुई। मैदान पर मौजूद खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और दर्शक उस वक्त स्तब्ध रह गए, जब देखते ही देखते हालात गंभीर हो गए और मेडिकल टीम को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा।

BPL 2025-26: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच को आया हार्ट अटैक

ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े। स्थिति को भांपते हुए मेडिकल स्टाफ ने बिना देरी किए उन्हें तुरंत CPR देना शुरू किया। इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए जकी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।

Image

BPL 2025-26: CPR और इलाज के बावजूद नहीं बची जान

फ्रेंचाइजी की ओर से शुरुआती बयान में बताया गया था कि महबूब अली जकी की हालत गंभीर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ ही देर बाद अस्पताल से दुखद खबर सामने आई। ढाका कैपिटल्स ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि की कि महबूब अली जकी का निधन हो गया है।

BPL 2025-26: सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी ने जताया शोक

ढाका कैपिटल्स की ओर से जारी आधिकारिक पोस्ट में लिखा गया, “बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ढाका कैपिटल्स परिवार के प्रिय असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी का हृदय रोग के चलते निधन हो गया है। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।” इस पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत से लगातार शोक संदेश आने लगे।

BPL 2025-26: बांग्लादेश क्रिकेट में अहम योगदान

महबूब अली जकी लंबे समय से बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़े हुए थे और कई युवा खिलाड़ियों के मेंटर के रूप में उनकी पहचान थी। वह उस कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे थे, जिसने साल 2020 में बांग्लादेश को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। यह बांग्लादेश क्रिकेट की पहली और अब तक की इकलौती आईसीसी ट्रॉफी भी है। उनके अचानक निधन से न सिर्फ ढाका कैपिटल्स, बल्कि पूरा बांग्लादेशी क्रिकेट गहरे सदमे में है।

Read more: टी20 विश्व कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ीं मुश्किलें, पैट कमिंस के बाद एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, नेट्स में किया अभ्यास; जानें टीम इंडिया में कब होंगे सिलेक्ट?

Ashes 2025-26: 15 साल का सूखा खत्म! मेलबर्न में अंग्रेजों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, लगातार 3 हार का ऐसे लिया बदला