Pakistan Cricket: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए बम विस्फोट से पूरा देश दहशत में है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में हुआ धमाका, मौके पर 1 की मौत और कई घायल

Bomb Blast at Cricket Ground: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में शनिवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खार तहसील के कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुए धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। अचानक हुए इस धमाके से खेल का माहौल अफरातफरी में बदल गया और दर्शकों में दहशत फैल गई।
अब इस विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये घटना न सिर्फ पाकिस्तान (Pakistan) में बल्कि वैश्विक मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही है। इस खबर ने क्रिकेट फैंस को भी चिंता में डाल दिया है।
आईईडी से किया गया विस्फोट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाजौर के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) वकास रफीक ने घटना की पुष्टि की और बताया कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया था। उन्होंने कहा कि शुरुआती जाँच से स्पष्ट है कि हमला सुनियोजित था और इसे एक "टारगेटेड अटैक" माना जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में एक नागरिक नजीब खान और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए। विस्फोट इतना तीव्र था कि मैदान के अंदर खड़ी एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
⚡️ 1 KILLED as blast tears through cricket match in Pakistan
— RT (@RT_com) September 6, 2025
Sudden IED explosion in Bajaur, Khyber Pakhtunkhwa
Panic, screams, chaos — police call it ‘a TARGETED attack’ pic.twitter.com/rTBDePGD1j
घायलों का इलाज जारी
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जिला पुलिस जनसंपर्क अधिकारी इसरार खान ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत खार स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) से पुलिस स्टेशन पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन वह हमला विफल रहा।
कौन है जिम्मेदार?
बाजौर विस्फोट की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि इसके पीछे आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। पाकिस्तान तालिबान (TTP) को इस क्षेत्र का सबसे सक्रिय आतंकवादी संगठन माना जाता है। यह संगठन 2007 से पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ लड़ रहा है।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी