'देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या?' सरफराज खान को इंडिया ए टीम से बाहर रखने पर सियासी बवाल! कांग्रेस और BJP के बीच भिड़ंत

Sarfaraz Khan: सरफराज खान को इंडिया 'ए' टीम से बाहर रखने के फैसले ने बुधवार, 22 अक्टूबर को एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया, जिससे कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए।

iconPublished: 22 Oct 2025, 10:06 PM
iconUpdated: 22 Oct 2025, 10:12 PM

BJP and Congress on Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट के एक चयन फैसले ने बुधवार, 22 अक्टूबर को बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया। दरअसल, बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडिया ‘ए’ टीम का ऐलान किया, लेकिन इसमें स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का नाम नहीं था। इसी बात पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रवक्ता आमने-सामने आ गए।

बता दें कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।

कांग्रेस ने उठाया सवाल

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इस फैसले को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए लिखा, "क्या सरफराज खान को उनके सरनेम के कारण नहीं चुना गया? हम जानते हैं कि गौतम गंभीर उस मामले पर कहां खड़े हैं।" ये पहला मौका नहीं है जब शमा मोहम्मद ने क्रिकेट से जुड़े बयान पर विवाद खड़ा किया हो, वह पहले रोहित शर्मा को "मोटा खिलाड़ी" भी कह चुकी हैं।

Shama Mohamed

BJP का तीखा पलटवार

शमा मोहम्मद के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, "यह महिला और उनकी पार्टी बीमार है। रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी कहने के बाद, वह अब हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहते हैं? देश का पार्टीशन करके मन नहीं भरा क्या? भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करें।" पूनवाला ने ये भी याद दिलाया कि इसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद भी खेलेंगे।

Shehzad Poonawalla

Sarfaraz Khan का रिकॉर्ड है शानदार

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पिछले पांच सालों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 110.47 के शानदार औसत से 2,541 रन बनाए हैं, जिसमें दस शतक शामिल हैं। उनका आखिरी इंटरनेशनल प्रदर्शन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में था, जहां सरफराज खान ने (Sarfaraz Khan) एक शतक सहित 171 रन बनाए थे। चयनकर्ता के चोट के बयान के बावजूद, उनके शानदार घरेलू रिकॉर्ड के कारण ही यह विवाद खड़ा हुआ है।

Read More Here:

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी