'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाया गरदा... U19 Asia Cup में कर डाली चौके-छक्के की बरसात; जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Vaibhav Suryavanshi: U19 एशिया कप में ‘बिहार के लाल’ वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों पर 171 रन ठोक डाले।

iconPublished: 12 Dec 2025, 01:19 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 01:32 PM

Vaibhav Suryavanshi scored hundred in U19 Asia Cup: भारत के उभरते युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इन दिनों जिस अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसने क्रिकेट जगत का ध्यान बुरी तरह अपनी ओर खींच लिया है। महज़ 14 साल की उम्र में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिस तरह बड़े-बड़े गेंदबाजों की गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, वह भविष्य का संकेत है।

शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब U19 एशिया कप में उनका बल्ला गरज उठा। अंडर 19 एशिया कप में शानदार शतक जड़ा है और वे इस मुकाबले में दोहरे शतक से चुक गए। उनकी इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है।

Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा शानदार शतक

अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 95 गेंदों पर 171 रन ठोक डाले। इस पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। हर गेंदबाज पर टूट पड़ने वाले वैभव की ये पारी भारतीय टीम के पहले ही मैच में विरोधियों पर सीधा दबाव बनाने वाली साबित हुई। अगर वह डबल सेंचुरी पूरी कर देते, तो एशिया कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते।

Image

अंबाती रायडू के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुके

वैभव (Vaibhav Suryavanshi) सिर्फ एशिया कप ही नहीं, बल्कि अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भी डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से चूक गए। यह खास रिकॉर्ड अभी भी साउथ अफ्रीका के जोरिच वान शाल्विक के नाम है, जिन्होंने जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 153 गेंदों पर 215 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं, वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के पास अंबाती रायडू को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका था। रायुडू ने 2002 में 177* रन बनाकर भारत के लिए अंडर-19 वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। वैभव अगर सिर्फ 7 रन और बना देते, तो यह रिकॉर्ड भी टूट जाता।

Read More: IND vs SA: अर्शदीप-गिल-अभिषेक फेल...काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक, 51 रन से हारा भारत, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

Tilak Varma: पूरी टीम इंडिया हुई फ्लॉप लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े तिलक वर्मा, अंत में मिली हार

IND vs SA: होम ग्राउंड पर फेल हुए तीनों पंजाबी, अर्शदीप-गिल-अभिषेक का नहीं दिखा दम; मुश्किल में फंसी टीम इंडिया