Vaibhav Suryavanshi Vice Captain: वैभव सूर्यवंशी को सिर्फ 14 साल की उम्र में उप्तान बना दिया गया है, जबकि 26 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है।
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बने उपकप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान; हो गया नई टीम का एलान

Vaibhav Suryavanshi Vice Captain: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही क्रिकेट जगत के अदंर अपना बड़ा नाम बना लिया है। आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले वैभव को एक अलग पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 जैसी टीमों के खिलाफ भी कमाल किया। अब वैभव को टीम का उपकप्तान बना दिया गया है।
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोशिएशन ने रविवार (12 अक्टूबर) को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए टीम का एलान कर दिया है, जिसमें वैभव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 26 साल के साकिबुल गनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

टीम शुरुआती 2 मैचों के लिए (Vaibhav Suryavanshi)
बता दें कि बिहार क्रिकेट ने फिलहाल शुरुआती 2 मैचों के लिए ही 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है।
प्लेट ग्रुप में मौजूद बिहार की टीम पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पटना में खेलेगी। फिर टीम की दूसरी भिड़ंत 25 अक्टूबर को मणिपुर के खिलाफ होगी।
शुरुआती 2 मैचों के लिए बिहार का रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड (Vaibhav Suryavanshi)
पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।
वैभव सूर्यवंशी का बढ़ा कद
गौरतलब है कि बिहार का उप्तान बनना जाहिर तौर पर वैभव का कद बढ़ाता है। लगातार रन बना रहे वैभव को धीरे-धीरे जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। वह भारत की अंडर-19 टीम के लिए काफी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें कमाल का प्रदर्शन किया है।

वहीं अब तक घरेलू करियर में वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट-ए और 8 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए की 6 पारियों में वैभव ने 132 रन स्कोर किए हैं। इसके अलावा टी20 की 8 पारियों में वैभव के बल्ले से 265 रन निकले हैं।