Bihar ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, सूर्यवंशी और गनी की तूफानी पारियों से लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 6 विकेट पर 574 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

iconPublished: 24 Dec 2025, 06:27 PM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 06:38 PM

Bihar scored highest score of List A cricket: भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 शुरू होते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बीच टूर्नामेंट के पहले ही दिन बिहार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

24 दिसंबर को रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

Bihar ने ठोक डाले 574 रन

बिहार (Bihar) ने अपने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना डाले। यह लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। बिहार की बल्लेबाजी पूरी तरह से आक्रामक रही और हर ओवर में रन बरसते नजर आए। अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज पूरे मुकाबले में दबाव में दिखे और बिहार के बल्लेबाजों को रोकने का कोई जवाब उनके पास नहीं था।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा कमाल

बिहार (Bihar) की ऐतिहासिक पारी के सबसे बड़े हीरो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे। सूर्यवंशी ने सिर्फ 84 गेंदों में 226.19 के स्ट्राइक रेट से 190 रन ठोक दिए। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के लगाए। इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में दुर्लभ माना जा रहा है और सूर्यवंशी ने खुद को भविष्य का सितारा साबित कर दिया।

आयुष लोहारुका और कप्तान साकिबुल गनी का कहर

सूर्यवंशी के अलावा आयुष आनंद लोहारुका ने भी शानदार शतक जमाया। आयुष ने 56 गेंदों में 207.14 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इसके बाद कप्तान साकिबुल गनी ने मैदान पर आते ही मैच की तस्वीर पूरी तरह बदल दी। गनी ने महज 40 गेंदों में 320 के स्ट्राइक रेट से 128 रन ठोके और 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

Image

लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे बड़े स्कोर

बिहार (Bihar) बनाम अरुणाचल प्रदेश – 574/6 (2025)

तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश – 506/2 (2022)

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स – 498/4 (2022)

सरे बनाम ग्लूस्टरशायर – 496/4 (2007)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 481/6 (2018)

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील