BCCI में होगा बड़ा बदलाव! IPL चेयरमैन का बदल सकता है पद; जानें A टू Z डिटेल

BCCI में बड़े बदलाव की आहट है। IPL चेयरमैन अरुण धूमल का पद बदल सकता है, वहीं सचिव देवजीत सैकिया और कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला की भूमिका पर भी बड़ा फैसला होने वाला है।

iconPublished: 03 Sep 2025, 11:02 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 11:12 PM

Big Changes in BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है जिसकी वजह है BCCI का कूलिंग-ऑफ पीरियड नियम।

दरअसल, अक्टूबर 2025 में धूमल BCCI में लगातार छह साल पूरे कर लेंगे और नियमों के मुताबिक उन्हें तीन साल का कूलिंग-ऑफ पीरियड लेना होगा। हालांकि, इस पर बोर्ड फिलहाल लीगल राय ले रहा है और इसी महीने होने वाले BCCI चुनावों से पहले तस्वीर साफ हो जाएगी।

अरुण धूमल पर सबसे बड़ा सवाल

अरुण धूमल 2019 में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बने थे। यह पद एक ऑफिस बेयरर की कैटेगरी में आता है। तीन साल तक इस जिम्मेदारी के बाद 2022 में उन्हें IPL चेयरमैन बनाया गया। यहां सबसे अहम पॉइंट यह है कि बीसीसीआई संविधान के मुताबिक केवल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ही ऑफिस बेयरर्स माने जाते हैं। IPL चेयरमैन का पद ऑफिस बेयरर की कैटेगरी में शामिल नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल है—क्या धूमल को वाकई कूलिंग-ऑफ पीरियड लेना होगा या वे दोबारा ऑफिस बेयरर पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं?

Arun Dhumal, Avishek Dalmiya retained in IPL GC; BCCI advised to speed up process of finding Jay Shah's successor at AGM | Cricket

देवजीत सैकिया रहेंगे BCCI के सचिव?

जय शाह के ICC में जाने के बाद दिसंबर 2024 में देवजीत सैकिया को सचिव का कार्यभार सौंपा गया था और जनवरी 2025 में उनका कार्यकाल स्थायी हो गया। महज़ नौ महीनों में उन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के बदलाव से लेकर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट जैसे अहम मुद्दों को संभाला। माना जा रहा है कि मौजूदा हालात में वे ही बीसीसीआई सचिव बने रह सकते हैं।

Who is Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? जिन्हें जय शाह की जगह मिली BCCI के नए सचिव की जिम्मेदारी | Former Assam wicketkeeper Devajit Saikia has been elected as the new

राजीव शुक्ला को मिलेगी नई जिम्मेदारी?

बीसीसीआई के सबसे वरिष्ठ प्रशासकों में शुमार राजीव शुक्ला इस समय कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। रोजर बिन्नी के 70 साल पूरे करने के बाद पद छोड़ने पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। शुक्ला के पास लंबे अनुभव का फायदा है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे स्थायी अध्यक्ष भी बन सकते हैं। हालांकि, दिसंबर 2026 में उनका छह साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा और उन्हें कूलिंग-ऑफ पीरियड लेना होगा। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बोर्ड 15 महीने के लिए शुक्ला को अध्यक्ष बनाएगा या फिर किसी और चेहरे को मौका देगा।

Read more: एमएस धोनी के लिए हुक्का लगाने वाला खिलाड़ी कौन? इस प्लेयर सामने आया नाम

'पुराना वीडियो अब तोड़-मरोड़कर...', हुक्का कांड पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया पहला रिएक्शन

Follow Us Google News