T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच से बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ गई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंजरी की वजह से शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Jan 2026, 04:07 PM

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंजरी की वजह से विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। माना जा रहा है कि कमिंस ग्रुप स्टेज का शायद ही कोई मैच खेल पाएं।

कमिंस का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि गेंद के साथ-साथ कमिंस बल्ले से भी अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि टिम डेविड बल्ले से रंग जमाने के लिए फिट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 11 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ना है।

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ गई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंजरी की वजह से शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कमिंस चोटिल होने की वजह से एशेज सीरीज में भी सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे।

कितने मैच के लिए बाहर हुए कमिंस?

हालांकि, कमिंस कितने मैचों के लिए प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे ये कह पाना अभी मुश्किल है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कमिंस का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक खेले 57 टी20 मैचों में कमिंस 66 विकेट निकाल चुके हैं। उनका इकोनॉमी 7.44 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टिम डेविड फिट हो चुके हैं और वह पहले मैच से ही धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।

T20 World Cup 2026, Tim David
T20 World Cup 2026, Tim David

T20 World Cup 2026 में ऑस्ट्रेलिया की शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया का अभियान 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ शुरु होगा। इसके बाद दूसरे मैच में कंगारू टीम की भिड़ंत 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के साथ होगी। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ 16 फरवरी को भिड़ेगी। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 20 फरवरी को ओमान से होगी। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में आरोन फिंच की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड-मैक्सवेल को नहीं मिली जगह

बाबर-रिजवान के बाद अब रमीज रजा की बांग्लादेश में उड़ी धज्जियां, रवि शास्त्री की नकल उतारना पड़ा मंहगा; VIDEO

'मैडम क्यों बोल रहा? भाभी बोल...' जब विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के सामने लिए थे हर्षित राणा के मजे, क्या था पूरा मामला? VIDEO