India vs England: जिस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अंग्रेजों के उड़ाए थे होश, चोट के कारण सीरीज से हुआ बाहर!

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है।

iconPublished: 20 Jul 2025, 09:51 PM
iconUpdated: 20 Jul 2025, 10:11 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट बेहद करीबी अंतर से गंवाया था।

अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है, जिसे जीतकर भारत वापसी करना चाहेगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की चोट के बाद अब लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के लिए परेशानी खड़ी करने वाले नीतीश रेड्डी भी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

नीतीश रेड्डी हुए इंग्लैंड सीरीज से बाहर

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम में वर्कआउट के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

Image

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने टीम के साथ इंग्लैंड की यात्रा की थी, लेकिन रविवार के दिन जिम में वर्कआउट करते समय उनके घुटने में चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें लिगामेंट में चोट आई है और इसी कारण वह ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं ले सके।

नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन

नीतीश रेड्डी को इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन में डेब्यू का मौका मिला था। अब तक खेले दो टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने कुल 45 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी हासिल किए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने 3 अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बड़ा झटका दिया था और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था।

Nitish Kumar Reddy gives Zak Crawley a send-off, England vs India, 3rd Test, Lord's, 4th day, July 13, 2025

भारतीय टीम के लिए बढ़ती चिंता

23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है ताकि सीरीज में वापसी की जा सके। हालांकि, मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए चोट एक बड़ी चिंता बन चुकी है।

नीतीश रेड्डी के अलावा, तेज गेंदबाज आकाशदीप और अर्शदीप सिंह की फिटनेस को लेकर भी सवाल बने हुए हैं। इसी वजह से अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस बीच राहत की खबर यह है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेल सकते है।

ये भी पढ़ें- ICC नहीं तो कौन कराता है WCL टूर्नामेंट? बॉलीवुड से है सीधा कनेक्शन, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

भारत-पाकिस्तान मैच क्यों रद्द हुआ? जानिए विवाद की पूरी कहानी और टाइमलाइन, WCL और स्पॉन्सर ने क्या कहा

पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा

Follow Us Google News