ICC Women WC: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप से पहले बड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

ICC Women WC: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हैरिस को हाल ही में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए पिंडली में चोट लगी थी। यही वजह रही कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें विश्वकप से बाहर करने का ऐलान किया।
32 साल की ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अहम खिलाड़ी मानी जाती हैं। वह बल्ले से ताबड़तोड़ रन बना सकती हैं और गेंदबाजी में भी टीम को अहम ब्रेकथ्रू दिलाने का दम रखती हैं। ऐसे में उनका बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
ICC Women WC: हेथर ग्रेम बनी रिप्लेसमेंट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेस हैरिस की जगह 28 वर्षीय ऑलराउंडर हेथर ग्रेम को टीम में शामिल किया है। ग्रेम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जो साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में हुआ था। ऐसे में करीब छह साल बाद वह एक बार फिर वनडे मंच पर वापसी करेंगी।
हालांकि ग्रेम टी20 क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग WBBL और इंग्लैंड की द हंड्रेड में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वे इस साल महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से भी खेल चुकी हैं।
ICC Women WC: 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया का अभियान शुरू
सात बार की विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया महिला टीम अपने खिताब की रक्षा 1 अक्टूबर से करेगी। उनका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली करेंगी। उनके साथ एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर और एनाबेल सुथरलैंड जैसी स्टार खिलाड़ी भी टीम में मौजूद रहेंगी।