T20 World Cup 2026 से पहले अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

T20 World Cup 2026: इस दौरान राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम को 440 वोल्ट का जोरदार झटका लगा है। टीम का स्टार गेंदबाज चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। कौन है ये गेंदबाज आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Jan 2026, 12:36 PM
iconUpdated: 16 Jan 2026, 12:48 PM

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरु होने में महज 3 हफ्तों का समय रह गया है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं।

इस दौरान राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम को 440 वोल्ट का जोरदार झटका लगा है। टीम का स्टार गेंदबाज चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) से बाहर हो गया है। कौन है ये गेंदबाज आइए जानते हैं।

T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान को लगा झटका

ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि नवीन-उल-हक है। टी20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिससे नवीन-उल-हक को चोट के कारण बाहर कर दिया गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार नवीन-उल-हक की चोट का तो अभी पता नहीं चला है, मगर यह पता चला है कि इस महीने के अंत में उनकी सर्जरी होनी है।

नवीन-उल-हक हुए विश्व कप से बाहर!

अफगानिस्तान की ओर से अधिकारिक तौर पर अभी तक नवीन के टूर्नामेंट से बाहर होने पर और उनके रिप्लेसमेंट पर कोई बयान नहीं आया है। अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर, बल्लेबाज एजाज अहमदजई और सीमर जिया उर रहमान शरीफी को शामिल किया था। जिया उर रहमान को नवीन-उल-हक की जगह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौका मिलने के चांस ज्यादा है।

T20 World Cup 2026: Naveen-Ul-Haq
T20 World Cup 2026: Naveen-Ul-Haq

लंबे समय से चोट से परेशान नवीन-उल-हक

नवीन-उल-हक ने 2024 में अफगानिस्तान के लिए आखिरी मैच खेला था। उसके बाद, उन्होंने 2025 में SA20 और फिर USA में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में हिस्सा लिया, लेकिन कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर हो गए थे। उन्होंने पिछले साल ILT20 में वापसी की और MI एमिरेट्स (MIE) के लिए खेला, जो उनके आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच थे। अब एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट से नवीन उल हक का बाहर होना अफगानिस्तान के लिए तगड़ा झटका है।

Naveen-Ul-Haq
Naveen-Ul-Haq

T20 World Cup 2026 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान।

रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी।

Read More: ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर गिल और गंभीर ने नहीं दिया इस खिलाड़ी को मौका, हाथ से फिसल सकती है सीरीज

IND vs NZ: राजकोट में टीम इंडिया के रिकॉर्ड ने बढ़ाई कैप्टन गिल-कोच गंभीर की टेंशन, कितने साल पहले भारत ने यहां जीता था मुकाबला?