T20 World Cup से पहले अफगानिस्तान को तगड़ा झटका! लाइव मैच में स्टार बल्लेबाज को लगी भयानक चोट, दर्द से तड़पा; VIDEO

T20 World Cup 2026 को शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। ऐसे में किसी भी टीम के लिए किसी खिलाड़ी का चोटिल होना 440 वोल्ट के झटके से कम नहीं। ऐसा ही बड़ा झटका अफगानिस्तान को लगा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Jan 2026, 07:37 PM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 07:58 PM

T20 World Cup 2026: क्रिकेट के मैदान पर अकसर हादसे होते रहते हैं और 22 जनवरी की रात अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज भी इसी तरह के हादसे का शिकार हो गए। गुरबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में चोटिल हो गए जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) से पहले अफगानिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

गुरबाज की गर्दन पर गेंद पर लगी, जिसके बाद वो जमीन पर तड़पने लगे। गुरबाज की गर्दन पर गेंद 15वें ओवर में लगी। गुरबाज नॉन स्ट्राइक पर थे और जब वो क्रीज पर वापस आने की कोशिश कर रहे थे तो फील्डर का थ्रो सीधे उनकी गर्दन पर जा लगा।

बीच मैदान में दर्द से तड़पने लगे गुरबाज

गुरबाज की गर्दन पर जैसे ही गेंद लगी वो तड़पने लगे। गेंद लगते ही उनका हेलमेट जमीन पर जा गिरा। अंपायरों ने तुरंत अफगानिस्तान के फीजियो को मैदान पर बुलाया। खेल काफी देर तक रुका रहा। अच्छी बात ये रही कि गुरबाज को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी और वो खड़े हो गए।

अफगानिस्तान की टीम लड़खड़ाई

गुरबाज ने इसके बाद बल्लेबाजी जारी रखी और 58 गेंदों में 73 रन बनाए। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान को 101 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद अफगानी मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया। मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और अंत में अफगानिस्तान 152 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।

Rahmanullah Gurbaz scored a half-century, Afghanistan vs West Indies, 3rd T20I, Dubai, January 22, 2026

T20 World Cup से पहले गुरबाज की चोट बनी चिंता

अफगानिस्तान की पूरी टीम 136 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान ये मैच हार गई लेकिन ज्यादा टेंशन की बात रहमनुल्लाह गुरबाज की फिटनेस है। अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप है अगर गुरबाज फिट नहीं हुए तो अफगानी टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

Read More: IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर

IND vs NZ: क्यों दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए जसप्रीत बुमराह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह

टी20 वर्ल्ड कप से शुभमन गिल के बाहर होने की वजह थे सूर्यकुमार यादव, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा दावा