'शमी को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं...' तेज गेंदबाज Mohammed Shami के समर्थन में उतरे हेड कोच, कह डाली बड़ी बात

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बंगाल को लगातार दो मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

iconPublished: 29 Oct 2025, 04:12 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 04:33 PM

Laxmi Ratan Shukla on Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला का मजबूत समर्थन मिला है। शुक्ला ने कहा है कि शमी को नेशनल टीम में वापस बुलाने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में कुल 15 विकेट लेकर अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित की है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम से बाहर रखा गया है।

कोच ने कही बड़ी बात

गुजरात के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पीटीआई से बातचीत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का मजबूती से पक्ष लिया। उन्होंने कहा, "मोहम्मद शमी को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वो खुद में एक सर्टिफिकेट हैं। उन्हें उनके फैंस, मीडिया और सबसे बड़े चयनकर्ता, जो ऊपर बैठे हैं, का समर्थन प्राप्त है।"

Bengal cricket association Laxmi Ratan Shukla support Mohammed Shami said He doesn't need a certificate from anyone

Mohammed Shami का स्पष्ट लक्ष्य

मोहम्मद शमी ने खुद भी वापसी की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह भारत के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनका पहला मकसद फिट रहना है। उन्होंने कहा, "मेरा मोटिवेशन फिट रहना और हर समय भारतीय टीम के लिए उपलब्ध रहना है। जमीन पर मैं प्रदर्शन करता रहूंगा, बाकी सब चयनकर्ताओं के हाथ में है।"

शमी के टस्ट आंकड़े

मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 64 मैचों में उन्होंने 3.30 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 12 बार चार विकेट और छह बार पांच विकेट लिए हैं।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे