बेन स्टोक्स का हुआ ऋषभ पंत जैसा हाल! बैटिंग के बीच छोड़ा मैदान; अंग्रेजों में मची खलबली

Ben Stokes: भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी करते हुए परेशानी हो रही थी, जिस कारण उन्हें ऋषभ पंत की तरह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा।

iconPublished: 25 Jul 2025, 10:00 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Ben Stokes Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करारा जवाब दिया है।

इंग्लैंड ने भारत के स्कोर का मजबूती से पीछा करते हुए तीसरे दिन मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस शानदार बल्लेबाजी में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अहम योगदान दिया, लेकिन उन्हें भी ऋषभ पंत की तरह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Ben Stokes हुए रिटायर्ड हर्ट

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा और अंततः उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।खेल के दौरान चलने में दिक्कत और थकान की स्थिति में उन्होंने वापस पवेलियन लौटने का फैसला लिया।

माना जा रहा है कि उन्हें क्रैम्प्स आए हैं और टीम को उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला लिया है। इस सीरीज में वें काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है।

बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक

इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने अपनी फॉर्म भी हासिल कर ली है। भारत के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले स्टोक्स ने 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे।

Image

गेंद से भी किया कमाल चटकाए 5 विकेट

बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट चटकाए। पहली पारी में स्टोक्स ने 72 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। ये उनके टेस्ट करियर में 2017 के बाद पहली बार था जब उन्होंने पांच विकेट झटके।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News