IND vs ENG: रोहित-कोहली और अश्विन के बिना भी सहमे हुए अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह को लेकर कह डाली बड़ी बात

20 जून से भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 19 Jun 2025, 06:13 PM
iconUpdated: 19 Jun 2025, 06:20 PM

IND vs ENG Test Series: 20 जून से भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बार यs टेस्ट सीरीज कई मायने में खास और अलग होगा, क्योंकि भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज और स्टार खिलाड़ी नहीं है।

इसके बावजूद भी देखा जाए तो विरोधी टीम भारत से सहमी हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की बातों से यह साफ झलक रहा है कि अभी भी वह टीम इंडिया को काफी ज्यादा मजबूत मान रहे हैं। उन्हें इस बार और भी ज्यादा कडी़ टक्कर मिलने की उम्मीद है।

IND vs ENG: इस बात से सहमे हैं बेन स्टोक्स

भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेन स्टोक्स ने काफी हैरान करने वाली बात कही। उनका साफ तौर पर यह मानना है कि भले ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं हो, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

IND vs ENG

टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी वक्त पासा पलट सकते हैं। इस बार देखा जाए तो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है जिन्हें हर हाल में अपने आप को साबित करना होगा।

IND vs ENG

जसप्रीत बुमराह को लेकर कह डाली बड़ी बात

जसप्रीत बुमराह को लेकर बेन स्टोक्स ने बेहद ही चौंकाने वाली बात कही है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज जरूर है लेकिन मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज अकेले दम पर किसी भी टीम को सीरीज जीता सकता है। सभी 11 खिलाड़ियों को एक साथ आना होता है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैच खेलते हुए 60 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में केवल बुमराह के नाम 9 टेस्ट मैच में 37 विकेट है।

Read Also: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, BCCI पहले नंबर पर, जानें 'भिखमंगे' पाकिस्तान की हालत

Follow Us Google News