Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 172 रन पर ढेर होने के बाद इंग्लैंड की वापसी ने सबको चौंका दिया। तेज गेंदबाज ब्रायडेन कार्स ने खुलासा किया है कि कैसे कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रेसिंग रूम में माहौल बदलते हुए टीम को मोटिवेट किया।
Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 पर ढेर होने के बाद बेन स्टोक्स ने कैसे बदला माहौल? साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा
Ben Stokes motivated England Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट अपने शुरुआती ही दिन ड्रामा, उतार-चढ़ाव और रोमांच से भर गया। पर्थ की तेज और बाउंसी पिच पर इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 172 रन पर सिमट गई, जिससे मैच का पलड़ा पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर झुकता दिखाई दिया। मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड पर शुरुआती दबाव डाल दिया था।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। इंग्लैंड की वापसी इतनी तेज और दमदार रही कि मैच का मोमेंटम पल भर में पलट गया। बारिश के व्यवधान के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने गुस्से, रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका तक नहीं दिया।
Ben Stokes की कप्तानी ने बदला मैच का मोमेंटम
पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद ड्रेसिंग रूम में माहौल बिल्कुल अलग था। टीम के तेज गेंदबाज़ ब्रायडेन कार्स ने यह खुलासा किया कि जब इंग्लैंड 32.5 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गया, तब बेन स्टोक्स ने खिलाड़ियों को डांटा नहीं, बल्कि मोटिवेट किया।
कार्स के मुताबिक “स्टोक्स (Ben Stokes) ने साफ कहा ‘ये मैच खत्म नहीं हुआ है। ये पिच गेंदबाज़ों के लिए सोना है। बस गेंद को सही एरिया में डालो और बाकी मैं देख लूंगा।’” बारिश के कारण एक लंबा ब्रेक पड़ा, लेकिन इंग्लैंड का इरादा नहीं टूटा। गेंदबाजों ने उसी एनर्जी के साथ वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट सिर्फ 123 रन पर गिर गए।
Ben Stokes की एनर्जी और फैसले बने अहम
कार्स ने आगे बताया कि स्टोक्स (Ben Stokes) की बॉडी लैंग्वेज और बोलने का अंदाज़ पूरी टीम का हौंसला बढ़ा रहा था। उन्होंने कहा “स्टोक्स बार-बार कह रहे थे ‘जोर से पिच पर गेंद मारो। अभी खेल हमारे हाथ में है।’ जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन ने शानदार शुरुआत दी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ दबाव में आ गए।” इंग्लैंड की गेंदबाज़ी ने दोपहर के सेशन में भी वही आक्रामकता दिखाई, और इसी कारण मैच पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।
Ben Stokes ने खुद झटके 5 विकेट
कप्तान से आगे बढ़कर टीम को लीड करने का काम भी स्टोक्स ने ही किया। उन्होंने सिर्फ 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके और 43 साल बाद किसी इंग्लैंड कप्तान ने एशेज टेस्ट में ऐसा कारनामा किया। उन्होंने ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को आउट किया।