सिडनी में सिनेमा... LIVE मैच में स्टोक्स और लाबुशेन के बीच जबरदस्त भिड़ंत, इंग्लिश कप्तान ने दिखाई उंगली तो मचा बवाल

Ben Stokes-Marnus Labuschagne: सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारी बवाल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अक्सर विरोधी खिलाड़ियों को उकसाने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। सिडनी में दूसरे दिन लाबुशेन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से पंगा ले लिया और फिर मैदान पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Jan 2026, 02:11 PM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 11:34 PM

Ben Stokes-Marnus Labuschange: एशेज सीरीज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच लाइव मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिलेगा।

सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारी बवाल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अक्सर विरोधी खिलाड़ियों को उकसाने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। सिडनी में दूसरे दिन लाबुशेन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से पंगा ले लिया और फिर मैदान पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई।

सिडनी टेस्ट का हाल

सीरीज में 3-1 की बढ़त की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का दिमाग सातवें आसमान पर है। सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो रूट के शानदार शतक की बदौलत अंग्रेजों ने स्कोरबोर्ड पर 384 रन लगा दिए। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड एक बार फिर इंग्लैंड के लिए 'हेडेक' साबित हुए और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिला दी। दूसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ उन्होंने शतकीय पार्टनरशिप की।

लाबुशेन ने लिए Ben Stokes के मजे

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच हो रही खतरनाक पार्टनरशिप देखकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी परेशान नजर आए। वो गेंदबाजी में दम लगा भी रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। दोनों के बीच जब 100 रनों की साझेदारी हुई तो स्टोक्स घुटने पर हाथ रखकर थोड़े परेशान दिखे। अंग्रेज कप्तान को इस हालत में देखकर लाबुशेन को मजा आया और उन्होंने कुछ कमेंट पास किया। स्टोक्स के कानों तक उनकी आवाज पहुंची और यही से मामला गरम हो गया।

Ben Stokes-Marnus Labuschange
Ben Stokes-Marnus Labuschange

Ben Stokes ने लाबुशेन को किया इशारा

पहले तो बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास पहुंचकर कुछ कहा। फिर भी जब लाबुशेन चुप नहीं रहे तो इंग्लैंड के कप्तान तेजी से उनके तरफ आए और पीछे से लाबुशेन के गर्दन को पकड़ा। इसके बाद वो गुस्से में कुछ बोलते और कंगारू बल्लेबाज क्या कहना चाहते थे, उसको समझने की कोशिश कर रहे थे। दोनों के बीच हुई इस झड़प को देखकर सिडनी में मौजूद हजारों फैंस का खूब मनोरंजन हुआ। अंपायर ने स्टोक्स-लाबुशेन को शांत किया।

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का हाल

इस लड़ाई में आखिरकार जीत बेन स्टोक्स को मिली। उन्होंने लाबुशेन को सिर्फ जुबान से नहीं बल्कि खेल से भी करारा जवाब दिया। इस झड़प के बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इंग्लिश कप्तान विकेट लेने के बाद शांत दिखे और उन्होंने लाबुशेन से कुछ नहीं कहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए। ट्रेविस हेड शतक के करीब 91 रन बनाकर नाबाद रहे। लाबुशेन 48 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बने।

Read More: अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स के लिए 'काल' बने मिचेल स्टार्क, 14वीं बार आउट कर तोड़ डाला आर अश्विन का महारिकॉर्ड

खतरे में सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड, जो रूट सिर्फ इतने रन पीछे; टूटने वाला है 15921 का पर्वत

KKR को मिला मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट? इस गेंदबाज को लेकर हुई चर्चा; आप भी जान लीजिए नाम