Ben Stokes-Jofra Archer: एडिलेड टेस्ट के दौरान इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच लाइव मैच में जोरदार बहसबाजी देखने को मिली।
LIVE मैच में हुई बेन स्टोक्स-जोफ्रा आर्चर की जोरदार लड़ाई! साथी खिलाड़ियों ने सुलझाया मामला, VIDEO वायरल
Table of Contents
Ben Stokes-Jofra Archer: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। सीरीज में 2 मैच गंवा चुकी इंग्लैंड टीम इस कदर बौखला गई है कि अब वो लाइव मैच में आपस में ही लड़-भिड़ रहे हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा हमें एडिलेड टेस्ट में देखने को मिला जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच लाइव मैच के दौरान जोरदार बहसबाजी देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी इस कदर बढ़ गई थी कि अंग्रेज टीम के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
Ben Stokes-Jofra Archer की हुई लड़ाई!
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दोनों के बीच मैदान पर सरेआम हुई भिड़ंत का ये वीडियो एडिलेड में पहले दिन के खेल का है. ऐसा तब हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 1 विकेट गिरे थे और उसके स्कोर बोर्ड पर 48 रन थे।

Ben Stokes-Jofra Archer में क्यों हुई बहस?
वीडियो में आवाज नहीं है इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच किस बात को लेकर बहसबाजी हो रही ये पता नहीं चल पाया है। स्टोक्स और आर्चर के बीच लड़ाई शायद फील्ड प्लेसमेंट को लेकर हो रही थी क्यों बेन स्टोक्स फील्ड की तरफ इशारा करके कुछ कहते दिख रहे थे। आर्चर को स्टोक्स के लगाए फील्ड प्लेसमेंट से ऐतराज था। जिसकी वो उनसे शिकायत कर रहे थे।
Ben Stokes saying to Archer
— Bernie Coen (@berniecoen) December 17, 2025
Mate don't complain about the field placings when you bowl 💩
"Bowl on the stumps" he says and yep and look what happens #ashes25@7Cricket #AUSvsENG pic.twitter.com/RFaoSnH02Z
जोफ्रा आर्चर ने चटकाए 5 विकेट
इस दौरान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर (Ben Stokes-Jofra Archer) के बीच जोरदार बहस हुई। अंग्रेज टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डकेट को आर्चर के गुस्से को शांत करते भी देखा गया। बेन स्टोक्स से हुई लड़ाई के बाद मैच में आर्चर ने कमाल कर दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए और 2019 के बाद पहली बार ऐसा कारनामा किया। आर्चर का गेंद से वो प्रदर्शन स्टोक्स के लिए भी एक करारे जवाब की तरह रहा।
A Test five-for by Jofra Archer for the first time in six years 🙌#AUSvENG #Ashes pic.twitter.com/ama9sVEo9e
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 18, 2025
जोफ्रा आर्चर सिर्फ गेंद से कहर ढाने तक ही सीमित नहीं रहे। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान वो अच्छी बल्लेबाजी भी करते और पार्टनरशिप बनाते भी दिखे। बड़ी बात ये है कि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पार्टनरशिप भी स्टोक्स के साथ ही किया।