Ben Stokes Bowling: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2020 से गेंदबाज़ी में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। साझेदारी तोड़ने के मामले में वह जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों से भी आगे हैं।
साझेदारी तोड़ने में नंबर-1 हैं बेन स्टोक्स, एंडरसन-कमिंस-बुमराह भी इंग्लिश कप्तान के आगे भरते हैं पानी

Table of Contents
Ben Stokes Bowling Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जहां भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पिछड़ने के बाद कमाल की वापसी की है।
भारत के बल्लेबाज जहां इंग्लिश गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है। बेन स्टोक्स के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज जिसमें उन्होंने कमिंस, बुमराह और एंडरसन जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
साझेदारी तोड़ने में माहिर हैं Ben Stokes
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट क्रिकेट में 2020 से अब तक 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारियां कुल 29 बार तोड़ी हैं, जो इस अवधि में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 25 साझेदारियां तोड़कर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह ने 22 बार 50+ की साझेदारी को तोड़ा है। न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी और इंग्लैंड के ही दिग्गज जेम्स एंडरसन ने 21-21 बार यह कारनामा किया है।
𝐏𝐀𝐑𝐓𝐍𝐄𝐑𝐒𝐇𝐈𝐏 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐄𝐑𝐒⁰
— Mithilesh dhar (@cricmith) July 27, 2025
Most 50+ stands broken by pacers in Tests since 2020:
🔹 Ben Stokes – 29⁰🔸 Pat Cummins – 25⁰🔹 Jasprit Bumrah – 22⁰🔸 Tim Southee – 21⁰🔹 James Anderson – 21
Stokes doing more damage with the ball than many realise.
⁰#BenStokes… pic.twitter.com/y9rYcdcPva
पहली पारी में लिया 8 साल बाद 5 विकेट हॉल
इस टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में स्टोक्स (Ben Stokes) ने गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल हासिल किया। स्टोक्स की यह गेंदबाज़ी इंग्लैंड के लिए बेहद निर्णायक साबित हुई। उन्होंने इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक खुबसूरत अर्धशतक भी जड़ा था।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा है करीबी मुकाबला
पांचवें दिन का खेल निर्णायक मोड़ पर है। भारत ने इंग्लैंड की बढ़त को काटते हुए अब 11 रनों की बढ़त बना ली है। अंतिम सेशन में इंग्लैंड जहां भारत को जल्द आउट करना चाहेगा, वहीं भारत संयम से खेलते हुए इस मुकाबले को ड्रॉ की ओर ले जाने की रणनीति अपनाएगा।
Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?
Virat Kohli ही हैं बेंगलुरु भगदड़ के असली जिम्मेदार? एक्टिविस्ट ने की पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग