Ben Stokes Century And Five-wicket Haul: इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैचनेस्टर टेस्ट में शतक जड़ दिया। इससे पहले स्टोक्स ने बॉलिंग में पंजा खोला था।
Ben Stokes Century: 2922 दिन बाद 'पंजा', 3 साल बाद 'शतक', इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने लूटी महफिल; सब पिता को किया समर्पित

Ben Stokes Century And Five-wicket Haul, IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैचनेचस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक जड़ दिया। शतक से पहले स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए पंजा खोला था। इंग्लिश कप्तान ने शतक पूरा करने के बाद अनोखा सेलिब्रेशन कर सबकुछ अपने पिता को समर्पित कर दिया।
सेंचुरी पूरी करने के बाद स्टोक्स का सेलिब्रेशन तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह हाथ उठाकर आसमान की तरफ देखते नजर आए। स्टोक्स ने इस सेलिब्रेशन के जरिए अपना शतक और पंजा दिवंगत पिता को समर्पित कर दिया। बताते चलें कि स्टोक्स ने 164 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से शतक पूरा किया।
Is there anything he can't do? 🤩
— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2025
🤝 @IGCom pic.twitter.com/fHhJdpmllF
8 साल बाद पंजा और 3 साल बाद शतक (Ben Stokes)
स्टोक्स ने इस मुकाबले के जरिए करीब 8 साल यानी 2922 दिन बाद पंजा खोलते हुए 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अब बैटिंग में करीब 3 साल बाद उन्होंने फॉर्मेट में अपना शतक पूरा किया। दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार स्टोक्स ने बता दिया कि आखिर क्यों दुनिया में उनके नाम कि सिक्का चलता है।
इंजरी के बावजूद स्टोक्स ने किया कमाल
बता दें कि मुकाबले की तीसरे दिन बैटिंग के दौरान स्टोक्स कुछ असहज नजर आए थे। उन्हें चलने में दिक्कत हुई थी, जिसके चलते वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। स्टोक्स 66 रन पर रिटायर हर्ट हुए थे। अब चौथे दिन उन्होंने शतक पूरा कर लिया है।
Test hundred number 1️⃣4️⃣ for Ben Stokes 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2025
Five wickets in the first innings and now a century in the second.
Captain fantastic 👏 pic.twitter.com/s70tX5bCUe
एक मैच में शतक और पंजा खोलने वाले चौथे इंग्लिश खिलाड़ी
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स एक मैच में फाइव विकेट हॉल लेने और शतक लगाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले सिर्फ तीन इंग्लिश खिलाड़ियों ने यह कमाल किया, जिसमें टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन शामिल हैं।