दिल्ली आएगा? जिस खिलाड़ी ने पिछले साल DC में आने से किया था इंकार, Delhi Capitals ने उसपर ही लुटाए करोड़ों रुपए

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों को हैरान कर दिया। 16 दिसंबर को दिल्ली ने ऑक्शन में बेन डकेट को खरीदा।

iconPublished: 17 Dec 2025, 09:23 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 11:34 PM

Ben Duckett in Delhi Capitals: आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने क्रिकेट गलियारों में चर्चा छेड़ दी है। दिल्ली ने इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बेन डकेट को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

हैरानी की बात ये है कि बेन डकेट वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जानें पूरा मामला।

ठुकराया था रिप्लेसमेंट का ऑफर

ये कहानी आईपीएल 2025 से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल जब हैरी ब्रूक ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था, तब दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने बेन डकेट से संपर्क किया था। टीम चाहती थी कि बेन डकेट रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़ें, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने उस समय इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

Ben Duckett

वॉन ने किया था खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस बात का खुलासा किया था कि बेन डकेट ने भारत आने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी डकेट अनसोल्ड रहे थे। बावजूद इसके, दिल्ली ने पुरानी बातों को भुलाकर इस बार नीलामी में उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया।

आईपीएल में पहली बार खेलेंगे Ben Duckett

बेन डकेट के नाम एक अजीब रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। वो दुनिया भर की टी20 लीग में 216 मैच खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2026 उनका डेब्यू सीजन होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी प्रतिस्पर्धा के उन्हें हासिल किया क्योंकि नीलामी में किसी अन्य टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?