IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। इससे पहले ही इस मैच को लेकर फैंस की उत्सुकता देखी जा सकती है। इस महामुकाबले से पहले ही टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।
4 या 5 लाख नहीं... ब्लैक में इतने में मिल रहे हैं IND-PAK मैच के टिकट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

Asia Cup 2025 IND vs PAK Ticket: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है। 14 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच के टिकटों की मांग इतनी बढ़ गई है कि ब्लैक मार्केट में इनकी कीमत आसमान छू रही है। खबरों के मुताबिक, आधिकारिक बिक्री शुरू होने से पहले ही भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत लाखों रुपये तक पहुंच गई है।
बता दें कि इस बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। ऐसे में इस मैच का बायकॉट करने की मांग भी उठ रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस मैच को मंजूरी दे दी है।
ब्लैक में मिल रहे हैं IND vs PAK मैच के टिकट
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अभी तक टिकटों की आधिकारिक बिक्री शुरू नहीं की है। आयोजकों के अनुसार, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी और कीमतें सामान्य रखी जाएंगी। इसके बावजूद, कुछ थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स ने टिकटों की कीमतें 26,256 रुपये (AED 1100) से लेकर 15.75 लाख रुपये (AED 66,000) तक बतायी जा रही हैं।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुब्हान अहमद ने फैंस को किसी भी फर्जी वेबसाइट से टिकट न खरीदने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदे जाने चाहिए। एसीसी और ईसीबी ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर अलर्ट भी जारी किया है।
🎟️ ATTENTION FANS 🎟️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 19, 2025
An important update regarding tickets for the DP World Asia Cup 2025.
#ACC pic.twitter.com/CYe4k0fRFi
भारत-पाकिस्तान का हो सकता है तीन बार आमना-सामना
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला सिर्फ 14 सितंबर तक सीमित नहीं रह सकता। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंच जाती हैं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ सकती हैं। वहीं, अगर दोनों फाइनल में पहुंचती हैं, तो भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का तीसरा मुकाबला 28 सितंबर को देखने को मिलेगा।
भारत और पाकिस्तान की स्क्वॉड
- भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
- पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फारहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मकीम।
Read More Here: