Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) अपने अभियान की शुरुआत 13 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ कर रहा है। लेकिन इससे पहले श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है।
एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका! स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ टी20 स्क्वॉड से बाहर

Sri Lanka T20I Squad for Zimbabwe Tour: एशिया कप 2025 से ठीक पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। यही वजह है कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए।
वानिंदु हसरंगा का न खेलना श्रीलंका के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि नौ सितंबर से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में उनके खेलने पर संदेह है। टीम मैनेजेंट और चयनकर्ता उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।
स्पिन विभाग पर बढ़ा दबाव
वानिंदु हसरंगा की जगह श्रीलंका ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी महेश थीक्षाना और दुनिथा वेल्लालेज को सौंपी है। दोनों युवा खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और अब उन पर हसरंगा की कमी पूरी करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी टी20 टीम में जगह मिली है। पथिराना को वनडे टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन उनकी फुर्तीली गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें छोटे फॉर्मेट में मौका दिया गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ Sri Lanka टी20 स्क्वॉड
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, विशेन हलंबगे, दासुन शनाका, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना
Sri Lanka T20I Squad for Zimbabwe Tour🏏
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 28, 2025
The Sri Lanka Cricket Selection Panel has named the following squad for the T20I series against Zimbabwe#SLvZIM #SriLankaCricket pic.twitter.com/34QCCikZP7
श्रीलंका का जिम्बाब्वे दौरा शेड्यूल
- वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 29 अगस्त, हरारे
दूसरा वनडे: 31 अगस्त, हरारे - टी20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 सितंबर, हरारे
दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 6 सितंबर, हरारे
तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 सितंबर, हरारे
Read More Here:
CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?