एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका! स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ टी20 स्क्वॉड से बाहर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) अपने अभियान की शुरुआत 13 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ कर रहा है। लेकिन इससे पहले श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है।

iconPublished: 28 Aug 2025, 02:38 PM

Sri Lanka T20I Squad for Zimbabwe Tour: एशिया कप 2025 से ठीक पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। यही वजह है कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए।

वानिंदु हसरंगा का न खेलना श्रीलंका के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि नौ सितंबर से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में उनके खेलने पर संदेह है। टीम मैनेजेंट और चयनकर्ता उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।

स्पिन विभाग पर बढ़ा दबाव

वानिंदु हसरंगा की जगह श्रीलंका ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी महेश थीक्षाना और दुनिथा वेल्लालेज को सौंपी है। दोनों युवा खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और अब उन पर हसरंगा की कमी पूरी करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी टी20 टीम में जगह मिली है। पथिराना को वनडे टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन उनकी फुर्तीली गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें छोटे फॉर्मेट में मौका दिया गया है।

before Asia Cup 2025 Sri Lanka T20I Squad for Zimbabwe Tour 2025 Wanindu Hasaranga Out ZIM vs SL

जिम्बाब्वे के खिलाफ Sri Lanka टी20 स्क्वॉड

चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, विशेन हलंबगे, दासुन शनाका, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

श्रीलंका का जिम्बाब्वे दौरा शेड्यूल

  • वनडे सीरीज का शेड्यूल
    पहला वनडे:
    29 अगस्त, हरारे
    दूसरा वनडे: 31 अगस्त, हरारे
  • टी20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल
    पहला टी20 इंटरनेशनल:
    3 सितंबर, हरारे
    दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 6 सितंबर, हरारे
    तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 सितंबर, हरारे

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News