एशिया कप से पहले मुश्किल में फंसे ईशान किशन! दिलीप ट्रॉफी से हुए बाहर, हाथ से गई कप्तानी

Duleep Trophy 2025: आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले ईस्ट जोन की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम पहले ही तेज गेंदबाज आकाश दीप को खो चुकी थी और अब कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

iconPublished: 18 Aug 2025, 09:48 AM
iconUpdated: 18 Aug 2025, 10:01 AM

Ishan Kishan Ruled Out of Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से बेंगलुरु में होने जा रहा है। इससे पहले ईस्ट जोन की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। यह झटका टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में लगा है। जो दिलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

ईशान किशन (Ishan Kishan) फिटनेस समस्याओं के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले ईस्ट जोन ने अपने तेज गेंदबाज आकाशदीप को खोया था और अब किशन के बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

ईशान किशन ने दो हफ्ते में गंवाई कप्तानी

ईशान किशन को दो हफ्ते पहले ही ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई थी। इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद, किशन घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट भी दिया था। माना जा रहा था कि ये टूर्नामेंट उनके लिए एशिया कप से पहले अपनी फॉर्म साबित करने का एक बड़ा मौका होगा, लेकिन चोट ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया।

Before Asia Cup 2025 Ishan Kishan Ruled Out of Duleep Trophy East Zone captain Abhimanyu Easwaran Aashirwad Swain Replace

Ishan Kishan की जगह किसे मिला मौका?

ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह 20 वर्षीय ओडिशा के बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है। स्वैन ने अंडर-एज क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। इसके अलावा, ओडिशा के संदीप पटनायक पहले से ही टीम का हिस्सा हैं, जबकि स्वास्तिक सामल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में जगह दी गई है।

View this post on Instagram

A post shared by @a_swain.097

कौन करेगा ईस्ट जोन की कप्तानी?

दलीप ट्रॉफी से ईशान किशन (Ishan Kishan) के बाहर होने के बाद, बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अब ईस्ट जोन के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। शुरुआत में यह सभी के लिए हैरानी की बात थी कि इंडिया ए के कप्तान और टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे ईश्वरन को दरकिनार करके किशन को कप्तान बनाया गया। अब, हालात बदलने के बाद, यह जिम्मेदारी फिर से ईश्वरन के कंधों पर आ गई है।

दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम

  • टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वाइन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दिनेश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनिशी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी।
  • स्टैंडबाय: वैभव सुर्यवंशी, स्वस्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह।

Read More Here:

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News