नया चेहरा बीसीसीआई (BCCI) की कमान संभालेगा। अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे बड़ा नाम राजीव शुक्ला का है, जो इस समय बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से बोर्ड प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कौन लेगा रोजर बिन्नी की जगह? एशिया कप के बीच BCCI को मिलेगा नया अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट के लिए होगा बड़ा दिन

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 28 सितंबर 2025 को मुंबई में होने वाली 94वीं वार्षिक आम बैठक में नया अध्यक्ष चुना जाएगा। इस बैठक में अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य अहम पदों का भी चयन होगा, जो अगले तीन सालों तक भारतीय क्रिकेट की दिशा तय करेंगे।
वर्तमान समय में कॉंग्रेस सांसद राजीव शुक्ला अस्थाई अध्यक्ष के तौर पर इस पद को संभाल रहे हैं, उनसे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी के कंधों पर थी। लेकिन, अब बीसीसीआई अपने नए अध्यक्ष की ओर बढ़ रही है।
BCCI अध्यक्ष पद पर टिकी निगाहें
आपको बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) की 94वीं वार्षिक आम बैठक 28 सितंबर को मुंबई में होगी और इसमें सबसे बड़ा आकर्षण नया अध्यक्ष चुनना होगा, जिसको लेकर कई अटकलें पहले से लगाई भी जा रही है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल की उम्र पार करने के कारण अब दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते।

ऐसे में नया चेहरा बीसीसीआई (BCCI) की कमान संभालेगा। अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे बड़ा नाम राजीव शुक्ला का है, जो इस समय बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से बोर्ड प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
BCCI अध्यक्ष के अलावा इन अहम पदों पर भी होगा फैसला
इस बैठक में सिर्फ बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष ही नहीं बल्कि उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर भी चुनाव होगा। हालांकि, सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया अपने पदों पर बने रह सकते हैं।
वहीं आईपीएल चेयरमैन का पद भी खाली है क्योंकि अरुण धूमल छह साल की अवधि पूरी करने के बाद तीन साल का "कूलिंग ऑफ पीरियड" लेंगे। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के अंदर पावर बैलेंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
क्रिकेटरों के नाम भी चर्चा में
बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ राजनेता और प्रशासक ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटरों के नाम भी सामने आ सकते हैं। अतीत में सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी जैसे दिग्गजों ने यह जिम्मेदारी निभाई है। हालांकि, यह पद अधिकतर चुनावी होता है, इसलिए किसी बड़े पूर्व क्रिकेटर को तैयार करना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं आईपीएल चेयरमैन पद के लिए संजय नाइक और राजीव शुक्ला के नाम आगे चल रहे हैं। यदि शुक्ला अध्यक्ष पद की बजाय आईपीएल चेयरमैन बनते हैं, तो उपाध्यक्ष की दौड़ में बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी का नाम आ सकता है।
क्यों इस बैठक को इतना खास माना जा रहा है?
इस बार की बीसीसीआई (BCCI) बैठक खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें सिर्फ चुनाव ही नहीं, बल्कि अपेक्स काउंसिल, आईपीएल और विमेंस प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल का गठन और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति जैसे बड़े मुद्दों पर भी फैसला होगा। ऐसे में 28 सितंबर 2025 की यह बैठक भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है।
READ MORE HERE: FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई