BCCI जल्द करेगा अपने नियमों में बदलाव, विराट कोहली-रोहित शर्मा से जुड़ा है मामला

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) फैंस की भारी डिमांड के बाद एक पॉलिसी बदलने जा रहा है। इस पॉलिसी में बदलाव की वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं।

iconPublished: 28 Jan 2026, 08:30 PM
iconUpdated: 28 Jan 2026, 08:39 PM

BCCI on Domestic Match Telecast Policy: ऐसा अक्सर नहीं होता कि कोई घरेलू टूर्नामेंट क्रिकेट के चर्चे की वजह बन जाए। लेकिन हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान यह स्थिति देखने को मिली, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के मैच टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव उपलब्ध नहीं थे।

इस वजह से फैंस में निराशा देखने को मिली और बीसीसीआई की प्रसारण नीति को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले सीजन में प्रसारण नीति में बड़ा बदलाव किया जाएगा।

विराट-रोहित के क्रेज ने बदला BCCI का मन

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने स्वीकार किया कि घरेलू क्रिकेट में इंटरनेशनल खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी ने लाइव प्रसारण की मांग को तेज कर दिया है। सैकिया ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में बताया, "सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अब घरेलू क्रिकेट को गंभीरता से ले रहे हैं। पहले मुझे कभी कॉल नहीं आता था कि कौन सा मैच लाइव होगा या क्यों नहीं दिखाया जा रहा है। लेकिन अब मीडिया और दर्शकों दोनों से ऐसे सवाल लगातार आ रहे हैं।" उन्होंने बताया कि वर्तमान अनुबंध में 100 घरेलू मैचों का लाइव प्रसारण शामिल है, जिसे अगले सीजन से बढ़ाया जाएगा।

Devajit Saikia

अब 100 से पार होगी लाइव मैचों की संख्या

मौजूदा व्यवस्था के तहत बीसीसीआई केवल 100 घरेलू मैचों के सीधे प्रसारण की सुविधा देता है, लेकिन अब इस सीमा को हटाया जाएगा। बोर्ड अपने ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स के साथ मिलकर नई रणनीति पर काम कर रहा है। आने वाले सीजन में मैचों की संख्या 100 से कहीं अधिक होगी। जिससे फैंस विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबलों का आनंद हाई-डेफिनिशन में घर बैठे ले सकेंगे।

युवा खिलाड़ियों की भी होगी चांदी

बीसीसीआई का मानना है कि इस नीति से केवल फैंस ही खुश नहीं होंगे, बल्कि घरेलू स्तर पर खेल रहे युवा खिलाड़ियों के लिए भी ये जैकपॉट जैसा है। जब एक युवा खिलाड़ी विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेगा, तो उसका आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर होगा। दिग्गजों को मैदान पर दबाव झेलते और रणनीति बनाते करीब से देखने से युवाओं को खेल की बारीकियां सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?