एशिया कप के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरेगा भारत, BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान

IND vs WI Test Series: भारतीय क्रिकेट फैंस इस समय एशिया कप 2025 का आनंद ले रहे हैं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट के बाद, भारत और वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।

iconPublished: 21 Sep 2025, 03:55 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 04:03 PM

India Squad for IND vs WI Test Series: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2025 में खेल रही है, जहां सुपर-4 के मुकाबले चल रहे हैं, जिसके लिए भारतीय टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 15 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि, भारतीय फैंस इंडिया स्क्वॉड की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच, रिपोर्ट्स में उस तारीख का खुलासा हुआ है जिस दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया की घोषणा करेगा।

भारतीय टीम की घोषणा कब होगी?

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीसीसीआई सचिव देवाजित सैकिया ने रविवार को रिपोर्ट को बताया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले दो-तीन दिन में किया जाएगा। सैकिया ने कहा कि चयन 23 या 24 सितंबर को ऑनलाइन बैठक के जरिए होगा।

बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत का पहला घरेलू टेस्ट अभियान होगी। गिल ने हाल ही में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को 2-2 से ड्रॉ तक पहुंचाया था। यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का भी हिस्सा है।

वेस्टइंडीज संभावित स्क्वॉड

रॉस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलेक एथानाज, जॉन कैंपबेल, टागेनरीन चंदरपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेवन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जैडन सियाल्स।

IND vs WI टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 2–6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • दूसरा टेस्ट: 10–14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News