IND vs SA: जब रद्द हुआ लखनऊ टी20, तब BCCI को आया होश; बोर्ड ने बताया क्या होगा फ्यूचर प्लान?

IND vs SA: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच कोहरे की वजह से रद्द होने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संकेत दिया है कि वह अपने विंटर मैच शेड्यूल पर फिर से विचार करेगा।

iconPublished: 18 Dec 2025, 05:28 PM
iconUpdated: 18 Dec 2025, 05:32 PM

Rajeev Shukla Reviews Scheduling: लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द क्या हुआ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ा है।

उत्तर भारत की कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बोर्ड के 'विंटर कैलेंडर' की कमियों को उजागर कर दिया है। अब BCCI भविष्य में 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच उत्तर भारत में मैच आयोजित करने के फैसले की समीक्षा कर रहा है। जिसकी जानकारी राजीव शुक्ला ने दी।

BCCI के तरफ से आया बड़ा बयान

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कोहरे के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट पर भी बुरा असर पड़ रहा है। शुक्ला ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "लखनऊ मैच रद्द होने से क्रिकेट प्रेमी बेहद निराश थे। हमें 15 दिसंबर से 15 जनवरी की अवधि के दौरान उत्तर भारत में होने वाले मैचों के शेड्यूल पर फिर से विचार करना होगा। मुमकिन है कि इस दौरान होने वाले मुकाबलों को दक्षिण या पश्चिम भारत के वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए, जहां मौसम तुलनात्मक रूप से साफ रहता है।"

BCCI VP Rajeev Shukla reviews scheduling of matches between 15 Dec to 15 Jan in North India due to fog

लखनऊ के नाम दर्ज हुआ 'अनचाहा' रिकॉर्ड

इकाना स्टेडियम के लिए ये मुकाबला किसी बुरे सपने जैसा रहा। दिसंबर की रात में लखनऊ में आयोजित होने वाला ये पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था, लेकिन अब इसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लखनऊ अब भारत का ऐसा पहला स्टेडियम बन गया है जहां कोई इंटरनेशनल मैच बिना टॉस हुए केवल कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा सबक

अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये घटना बीसीसीआई के लिए एक चेतावनी मानी जा रही है। मैचों का रद्द होना न केवल दर्शकों और ब्रॉडकास्टर्स के लिए नुकसानदायक है, बल्कि खिलाड़ियों की तैयारी पर भी असर डालता है। ऐसे में आने वाले समय में सर्दियों के कैलेंडर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?