'क्यों है इतनी जल्दी...' विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, फेयरवेल मैच पर वाइस प्रेसिडेंट ने दिया बड़ा बयान

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। पिछले कुछ हफ्तों से दोनों खिलाड़ियों के करियर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

iconPublished: 23 Aug 2025, 10:00 AM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 10:03 AM

Rajeev Shukla on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर आखिरकार अपना रुख साफ कर दिया है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार चर्चा चल रही थी कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। यहां तक ​​कि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज उनका आखिरी पड़ाव साबित हो सकती है।

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही दो बड़े फैसले ले चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद मई 2025 में अचानक दोनों अनुभवी क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि अब उनका सफर वनडे क्रिकेट में भी जल्द खत्म हो सकता है।

BCCI का साफ संदेश

यूपीटी20 के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, बीसीसीआई (BCCI) वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बोर्ड कभी भी खिलाड़ियों पर संन्यास लेने का दबाव नहीं डालता। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और जब तक वे खुद संन्यास की घोषणा नहीं करते, तब तक उनके संन्यास के बारे में बात करना बेमानी है।

BCCI Vice President Rajeev Shukla end rumors on Virat Kohli and Rohit Sharma ODI retirement

राजीव शुक्ला ने कहा, “उन्होंने रिटायरमेंट लिया है क्या? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वनडे खेल रहे हैं। उन्होंने खुद कोई ऐलान नहीं किया है, तो फेयरवेल मैच की चर्चा क्यों हो रही है? बीसीसीआई की नीति बिल्कुल साफ है। हम किसी खिलाड़ी से रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहेंगे। यह फैसला पूरी तरह खिलाड़ी का होगा और हम उसका सम्मान करेंगे।”

फेयरवेल मैच की मांग पर सख्त प्रतिक्रिया

राजीव शुक्ला ने उन लोगों पर भी नाराजगी जताई जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए फेयरवेल मैच आयोजित करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी फिटनेस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। राजीव शुक्ला ने कहा, “आप तो पहले से ही उनका फेयरवेल अरेंज करने लगे हैं! विराट कोहली बहुत फिट हैं और रोहित शर्मा भी बेहतरीन खेल रहे हैं। उनकी विदाई की चिंता करने का कोई मतलब नहीं है। जब समय आएगा, तब उस पर फैसला लिया जाएगा।”

विराट-रोहित के वनडे आंकड़े

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में कुल 302 मैच खेले हैं। इन 302 मैचों में उन्होंने 57.88 के औसत से 14181 रन बनाए हैं। जिसमें 74 अर्धशतक और 51 शतक शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे मैच खेले हैं। इन 273 मैचों में उन्होंने 48.76 के औसत से 11168 रन बनाए हैं। जिसमें 58 अर्धशतक और 32 शतक शामिल हैं।

Read More Here:

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News