Gautam Gambhir: भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को हटाए जाने की चर्चाओं पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया और मीडिया के एक गलियारे में गंभीर की विदाई के कयास लगाए जा रहे थे।
गौतम गंभीर को हटाने की खबरों पर आया अपडेट, BCCI ने टेस्ट कोच को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
Rajeev Shukla on Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है।
टेस्ट क्रिकेट में हालिया खराब प्रदर्शन के बाद ये चर्चा तेज हो गई थी कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनके पद से हटाया जा सकता है, लेकिन बोर्ड ने इन तमाम खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
कोच बदलने पर बीसीसीआई की दोटूक
मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स तैर रही थीं कि टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है। इन खबरों पर लगाम लगाते हुए बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा, "मैं गौतम गंभीर को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर स्थिति साफ करना चाहता हूं। बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने भी स्पष्ट किया है कि हेड कोच को हटाने या किसी नए व्यक्ति को लाने की कोई योजना नहीं है। ऐसी खबरें पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन हैं।"
🚨 BCCI Vice President Rajeev Shukla Statement 🚨
— : 𝒙 (@Nodle_Hair) December 29, 2025
I want to make it very clear regarding the speculation circulating in the media about head coach Gambhir
Devajit Saikia said clear that there is no plan to remove or bring in a new head coach for India. pic.twitter.com/tYoowUHsBX
हार के बाद गहराया था इस्तीफे का शोर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का टेस्ट ग्राफ उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ किया और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी हार का सिलसिला जारी रहा। लगातार मिल रही असफलताओं के कारण गंभीर की कोचिंग शैली और रणनीति पर सवाल उठने लगे थे, जिससे उनकी छुट्टी की अफवाहों को बल मिला।
Gautam Gambhir के लिए आगे की राह
बोर्ड की इस सफाई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़ी राहत दी है, लेकिन उनके सामने चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। भविष्य में होने वाली टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के समीकरणों को देखते हुए गंभीर पर दबाव होगा कि वे टीम को जीत की पटरी पर वापस लाएं। फिलहाल, उनकी कुर्सी पूरी तरह सुरक्षित है और लक्ष्मण के आने की खबरें महज एक अफवाह साबित हुई हैं।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन