सिडनी से नई खबर, BCCI ने जारी किया श्रेयस अय्यर का हेल्थ बुलेटिन; पढ़ें पूरी मेडिकल रिपोर्ट

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज एक आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है।

iconPublished: 28 Oct 2025, 09:56 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 11:34 PM

BCCI Update Shreyas Iyer Medical Report: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान घायल हुए अय्यर की स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सिडनी से उनका आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए फैंस को भरोसा दिलाया है कि अय्यर की रिकवरी उम्मीद के मुताबिक हो रही है।

कैसे लगी Shreyas Iyer को चोट?

घटना 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच की है। फील्डिंग के दौरान एक कैच पकड़ने की कोशिश में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अचानक जोर से जमीन पर गिर पड़े। शुरुआत में इसे साधारण चोट समझा गया, लेकिन जांच में पता चला कि उन्हें स्प्लीन लेसरेशन हुई है। स्प्लीन, पेट के बाईं ओर स्थित एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून की शुद्धिकरण और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में अहम भूमिका निभाता है। इस अंग के चोटिल होने से आंतरिक खून बहने का गंभीर खतरा रहता है।

BCCI ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "श्रेयस अय्यर को मुकाबले के दौरान पेट पर जोरदार चोट लगी, जिससे स्प्लीन में लेसरेशन और आंतरिक रक्तस्राव हुआ। हालांकि चोट का समय पर पता चल गया और तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया। उनकी स्थिति अब स्थिर है और मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है।" बोर्ड ने यह भी बताया कि 28 अक्टूबर को दोबारा की गई स्कैन रिपोर्ट में ठीक होने के स्पष्ट संकेत मिले हैं। अय्यर वर्तमान में सिडनी में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, और उनके परिवार के कुछ सदस्य जल्द ही उनके साथ जुड़ सकते हैं।

श्रेयस अय्यर कब मैदान पर लौटेंगे?

अब सवाल ये उठता है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कब मैदान पर लौटेंगे? मेडिकल टीम के मुताबिक, उनकी रिकवरी अब सकारात्मक दिशा में है। यदि आगे के फिटनेस टेस्ट संतोषजनक रहे, तो वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली अपकमिंग वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल