Manchester Test: ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, क्या आगे खेल पाएंगे मैनचेस्टर टेस्ट?

IND vs ENG: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए गंभीर चोट लग गई। इस घटना के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी चोट पर एक अहम अपडेट जारी किया है।

iconPublished: 24 Jul 2025, 08:36 AM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant injury update: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हुआ। पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब उपकप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

आपको बता दें कि चोटिल होने के तुरंत बाद ऋषभ पंत को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर की।

पंत को कैसे लगी चोट?

घटना 67वें ओवर में घटी जब ऋषभ पंत इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे। गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। इंग्लैंड ने आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने डीआरएस लिया, लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ था और पंत आउट नहीं थे।

हालांकि इस पूरी घटना में सबसे चिंताजनक बात रही ऋषभ पंत की चोट। गेंद लगने के बाद वह काफी देर तक दर्द से कराहते रहे और खड़े भी नहीं हो पाए। उनके पैर में सूजन और खून दिखाई दिया। स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल स्टाफ मैदान पर आया और एक छोटी एम्बुलेंस गाड़ी से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

BCCI ने दिया पंत की चोट पर अपडेट

बीसीसीआई ने स्टंप्स के बाद एक बयान जारी करते हुए बताया, "ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।"

क्या पंत आगे खेल पाएंगे मैनचेस्टर टेस्ट?

आईसीसी नियमों के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज चोट या बीमारी के चलते रिटायर होता है, तो वह बाद में वापस आ सकता है, बशर्ते खेल की स्थिति और नियम इसकी अनुमति दें। ऐसे में उम्मीद है कि पंत अगर फिट होते हैं तो वह आगे बल्लेबाजी कर सकते हैं। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी जारी है।

Read More Here:

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News