IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। इसके बाद टिकट रिफंड की मांग उठने लगी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
टिकट रिफंड पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, लखनऊ में धुंध के कारण रद्द हुआ था IND vs SA मैच
IND vs SA Lucknow Ticket Refund: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला कोहरे की भेंट चढ़ने के बाद अब फैंस की नजरें अपने टिकट के पैसों पर टिकी हैं। बुधवार, 17 दिसंबर को करीब तीन घंटे के लंबे इंतजार और सात बार मैदान के निरीक्षण के बाद जब अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला सुनाया।
मैच कैंसिल करने के फैसले के बाद, स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक निराश हो गए। इसके बाद टिकट रिफंड की मांग उठने लगी। अब, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टिकट रिफंड प्रोसेस के बारे में साफ किया है।
टिकट रिफंड पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी
टिकट रिफंड को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने गेंद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के पाले में डाल दी है। एनडीटीवी के अनुसार, सैकिया ने कहा, "टिकटिंग से जुड़ी हर चीज राज्य संघ द्वारा संभाली जाती है। बीसीसीआई केवल मेजबानी के अधिकार देता है। रिफंड के मामले में यूपीसीए ही सक्षम अथॉरिटी है और वही इस पर फैसला लेगी।"

क्या कहती है रिफंड पॉलिसी?
क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की बात ये है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, यदि किसी मैच में एक भी गेंद फेंके बिना उसे रद्द या स्थगित कर दिया जाता है, तो दर्शक रिफंड के हकदार होते हैं। लखनऊ में विजिबिलिटी इतनी कम थी कि टॉस तक नहीं हो सका, ऐसे में तकनीकी रूप से फैंस को बुकिंग फीस काटकर टिकट की पूरी राशि वापस मिलने की प्रबल संभावना है।
अहमदाबाद में होगा सीरीज का 'फाइनल' फैसला
लखनऊ मैच धुलने के बाद, भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सब कुछ पांचवें टी20 मैच पर टिका है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत जीतता है तो टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीत जाएगी। अगर साउथ अफ्रीका जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन