BCCI: महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत गुवाहाटी में 30 सितंबर को होने जा रही है, और इस मौके पर BCCI असम के मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग (Zubeen Garg) को श्रद्धांजलि देगा।
Zubeen Garg को खास श्रद्धांजलि देगा BCCI, महिला वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में आयोजित करेगा स्पेशल प्रोग्राम

BCCI tribute to Zubeen Garg: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर असमिया गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) को एक खास श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। यह ओपनिंग सेरेमनी 30 सितंबर को गुवाहाटी (Guwahati) में आयोजित की जाएगी।
महिला विश्व कप 2025 में दुनिया भर की आठ टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 30 सितंबर को और फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाना है।
Zubeen Garg को श्रद्धांजलि क्यों?
दरअसल, हाल ही में जुबीन गर्ग का सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन हो गया था, जिससे उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने कहा कि जुबीन गर्ग के निधन से असम बहुत दुखी है। उन्होंने कहा, "`वह सम्मान के हकदार हैं। इसलिए, असम क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई ने उनके लिए ओपनिंग सेरेमनी में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है। यह क्रिकेट जगत की ओर से उनके लिए हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।"
Assam has lost its heartthrob... 💔🎵
— NorthEast United FC (@NEUtdFC) September 19, 2025
We mourn the passing of the legendary singer Zubeen Garg. His music will forever echo in our hearts. Our thoughts and prayers are with his family, friends, and countless admirers in this difficult time...#StrongerAsOne #8States1United pic.twitter.com/ywTp6Fwj4y
40 मिनट का स्पेशल प्रोग्राम
ओपनिंग सेरेमनी में 40 मिनट का स्पेशल प्रोग्राम होगा जिसमें ज़ुबिन गर्ग की याद को ताजा किया जाएगा। बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल भी अपनी लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ टूर्नामेंट के आधिकारिक गीत "Bring It Home" का प्रदर्शन करेंगी। इसके बाद ओपनिंग मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
भारत महिला टीम का शेड्यूल
- 30 सितंबर: भारत vs श्रीलंका (दोपहर 03:00 बजे)
- 05 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान (03:00 PM भारत समय)
- 09 अक्टूबर: भारत vs साउथ अफ्रीका (03:00 PM भारत समय)
- 12 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया (03:00 PM भारत समय)
- 19 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड (03:00 PM भारत समय)
- 23 अक्टूबर: भारत vs न्यूज़ीलैंड (03:00 PM भारत समय)
- 26 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश (03:00 PM भारत समय)
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट