एशिया कप विवाद के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 5 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी।
IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप में भी BCCI जारी रखेगा 'नो हैंडशेक' फॉर्मूला, 05 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

IND vs PAK, ICC Women's World Cup: एशिया कप 2025 का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है और 5 अक्टूबर को क्रिकेट प्रेमियों को सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला (IND vs PAK) देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन इस बार मैदान पर सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक रुख भी साफ नजर आएगा।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि भारतीय महिला खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाएंगी। यह फैसला खिलाड़ियों तक पहुंचा दिया गया है और बोर्ड ने इसमें अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन भी जताया है।
IND vs PAK: बीसीसीआई की ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप मैच में टॉस के दौरान भी हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना के बीच हैंडशेक नहीं होगा। ना ही कोई आधिकारिक फोटोशूट किया जाएगा और मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी।

अब एक अहम सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि इस मुकाबले में टॉस प्रेजेंटर कौन होगा। बीसीसीआई की नीति को देखते हुए संभावना है कि इस जिम्मेदारी के लिए किसी ऐसे नाम पर मुहर लगे, जो भारत और पाकिस्तान दोनों से ताल्लुक ना रखता हो। गौरतलब है कि एशिया कप फाइनल के दौरान रवि शास्त्री ने भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।
IND vs PAK: न्यूट्रल वेन्यू पर भिड़ेंगी दोनों टीमें
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। हालांकि, शेड्यूल इस तरह तैयार किया गया कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूट्रल वेन्यू पर हो। इसी वजह से लीग स्टेज का मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा।
इतना ही नहीं, अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में भी आमने-सामने आते हैं तो उनके मुकाबले के लिए पहले से ही न्यूट्रल वेन्यू का विकल्प तैयार रखा गया है। यानी यह साफ है कि क्रिकेट के मैदान पर भले ही रोमांच भरपूर होगा, लेकिन खेल भावना के पारंपरिक दृश्यों की जगह राजनीतिक तनाव साफ झलकने वाला है।
IND vs PAK: 5 अक्टूबर को फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इस बार श्रीलंका में होगी भिड़ंत