BCCI: विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर अब संशय बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट पंडितों के साथ-साथ फैंस भी इस मुद्दे पर चर्चा करने लगे हैं।
BCCI करेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली से बात! वर्ल्ड कप 2027 के लिए जल्द ले सकता है बड़ा फैसला

Rohit Sharma and Virat Kohli availability for World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े और अनुभवी खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, का वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना अब तय नहीं माना जा रहा है। हालांकि, दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर साफ कर दिया था कि उनका पूरा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर है ताकि वे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी कर सकें। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई योजनाओं से लगता है कि उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी।
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ 29 जून को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
BCCI करेगा दोनों क्रिकेटर से बातचीत
सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड जल्द ही इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के साथ 'ईमानदार और पेशेवर' बातचीत करने की योजना बना रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, "वर्ल्ड कप 2027 के लिए हमारे पास अभी दो साल से ज्यादा का समय है। लेकिन तब तक रोहित और कोहली दोनों की उम्र 40 साल के करीब हो जाएगी। ऐसे में हमें पहले से ही एक स्पष्ट योजना बनानी होगी। हम युवाओं को मौके देना चाहते हैं, ताकि समय रहते एक मजबूत टीम तैयार की जा सके।"

वनडे मैचों की कमी भी एक बड़ी चुनौती
बीसीसीआई (BCCI) इस बात पर भी नजर रख रहा है कि 2026 के अंत तक भारतीय टीम सिर्फ 27 वनडे मैच ही खेलेगी। ये मैच भी टेस्ट और टी20 शेड्यूल के बीच में होंगे। ऐसे में अगर रोहित और कोहली सिर्फ वनडे ही खेलते हैं, तो नियमित अभ्यास और मैच प्रैक्टिस की कमी के कारण उनके लिए फॉर्म में वापसी मुश्किल हो सकती है।

फैसला खिलाड़ियों पर
सूत्रों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। अधिकारी ने कहा, "दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। उनके अनुभव और योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन फैसला इस बात पर आधारित होगा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को कहां पाते हैं।"
Read More Here: