Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका से हार के बाद से जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से उनके कोचिंग फ्यूचर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं?
'BCCI फैसला करेगी...' अपने भविष्य का पर क्या बोले हेड कोच? शर्मनाक हार के बीच गौतम गंभीर ने गिनाई अपनी खूबियां
Table of Contents
India vs South Africa Test Series: एक वक्त था जब टीम इंडिया को उसके घर में हराना लगभग नामुमकिन सा था लेकिन पिछले 1 साल से टीम इंडिया को उसके घर में दो बड़ी टीमों ने ऐसी करारी शिकस्त दी है जिसे भारतीय टेस्ट क्रिकेट शायद ही कभी भूल पाएगा।
साल 2024 में भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था तो इस साल 2025 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का 2-0 से सूपड़ा साफ किया है। हार के बाद से जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उनके कोचिंग फ्यूचर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं?
Gautam Gambhir की हो रही आलोचना
भारत की हार के बाद कोच गंभीर पर दबाव लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि वह पहले भारतीय कोच बन गए हैं जिन्हें घरेलू टेस्ट में लगातार दो व्हाइटवॉश झेलने पड़ी हैं। गंभीर की कोचिंग में पहले ही साल में भारत को न्यूजीलैंड से 0-3 और अब साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार मिली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर आए तो उन्होंने लगातार ट्रोल होने के बाद चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके भविष्य पर फैसला बीसीसीआई करेगा।
क्या बोले Gautam Gambhir?
दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने पिछले 7 में से 5 घरेलू टेस्ट गंवाए हैं और अब तक खेले गए 18 मैचों में से 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जब गुवाहाटी टेस्ट मैच में 408 रन के अंतर से हार झेलने के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या अभी भी वह टीम के लिए बेहतर विकल्प है?
इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि ये फैसला बीसीसीआई का होगा। जब मैंने पद संभाला था तब भी कहा था, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं। आज भी उसी बात पर कायम हूं।
Gautam Gambhir said - "BCCI will decide my future, it's up to them to decide". (JioHotstar). pic.twitter.com/OAlSr8SXuB
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 26, 2025
Gautam Gambhir said, “I’m same guy under whom India did well in England, won the Champions Trophy and won the Asia Cup”. pic.twitter.com/seNT4yyxvi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2025
साउथ अफ्रीका ने भारत को इस टेस्ट सीरीज 0-2 से वाइटवॉश किया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के हेड कोच अपने तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं वही व्यक्ति हूं जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप जीता।"
टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए टेस्ट में 408 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर से भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम को जीत के लिए 549 रन बनाना था। टीम 140 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज 0-2 से गंवा दी है।