BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों पर कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से साफ तौर पर आगाह किया है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को BCCI का सख्त फरमान! टीम इंडिया में जगह बनाए रखने के लिए खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी?
BCCI Strong Message to Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलते हैं। वे अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलते नजर आते हैं। नतीजतन, दोनों अनुभवी खिलाड़ी ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाते। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया नियम लागू किया है।
बीसीसीआई के नए आदेश का सीधा असर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर पड़ेगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर वे वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भाग लेना होगा।
BCCI ने क्यों दिया ये फरमान?
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी केवल एक फॉर्मेट में सक्रिय है, तो उसकी मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।
🚨 BCCI'S MESSAGE TO KOHLI & ROHIT - THEY MUST TO PLAY VIJAY HAZARE 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 12, 2025
- The BCCI & team management have conveyed to Virat Kohli & Rohit Sharma that they will have to play domestic cricket one-dayers if they want to play for India. (The Indian Express). pic.twitter.com/8pUH1wTvDx
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया, "टीम मैनेजमेंट का निर्देश साफ है, जो खिलाड़ी सिर्फ एक फॉर्मेट में सक्रिय हैं, उन्हें मैच फिटनेस के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। यह नियम रोहित और कोहली दोनों पर लागू होता है।"
रोहित तैयार, कोहली पर सस्पेंस
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को तैयार हैं। हालांकि, विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 से होनी है।
🚨 ROHIT IN VIJAY HAZARE TROPHY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2025
- Rohit Sharma has informed about his availability for Mumbai in Vijay Hazare Trophy. (Express Sports). pic.twitter.com/6fnynoXXGv
अगरकर ने पहले ही दी थी चेतावनी
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कुछ महीने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया था कि जब वे टीम से बाहर हों या किसी टूर्नामेंट से मुक्त हों, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। उन्होंने कहा था, "हमने खिलाड़ियों से साफ कहा है कि अगर वे फ्री हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।"
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन