विराट कोहली और रोहित शर्मा को BCCI का सख्त फरमान! टीम इंडिया में जगह बनाए रखने के लिए खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी?

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों पर कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से साफ तौर पर आगाह किया है।

iconPublished: 12 Nov 2025, 11:31 AM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 11:37 AM

BCCI Strong Message to Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलते हैं। वे अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलते नजर आते हैं। नतीजतन, दोनों अनुभवी खिलाड़ी ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाते। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया नियम लागू किया है।

बीसीसीआई के नए आदेश का सीधा असर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर पड़ेगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर वे वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भाग लेना होगा।

BCCI ने क्यों दिया ये फरमान?

विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी केवल एक फॉर्मेट में सक्रिय है, तो उसकी मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया, "टीम मैनेजमेंट का निर्देश साफ है, जो खिलाड़ी सिर्फ एक फॉर्मेट में सक्रिय हैं, उन्हें मैच फिटनेस के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। यह नियम रोहित और कोहली दोनों पर लागू होता है।"

रोहित तैयार, कोहली पर सस्पेंस

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को तैयार हैं। हालांकि, विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 से होनी है।

अगरकर ने पहले ही दी थी चेतावनी

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कुछ महीने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया था कि जब वे टीम से बाहर हों या किसी टूर्नामेंट से मुक्त हों, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। उन्होंने कहा था, "हमने खिलाड़ियों से साफ कहा है कि अगर वे फ्री हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।"

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन