Rohit-Kohli की सैलरी होगी कम? BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा बदलाव! शुभमन गिल को हो सकता है फायदा

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। जिसमें सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा की जाएगी।

iconPublished: 11 Dec 2025, 04:12 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 04:14 PM

Rohit Sharma and Virat Kohli BCCI Central Contract: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बोर्ड की 22 दिसंबर को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में दोनों खिलाड़ियों की ग्रेडिंग पर फैसला लिया जाएगा।

एनुअल जनरल मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिसमें घरेलू महिला क्रिकेटरों के कॉन्ट्रैक्ट में सुधार भी शामिल है। ऐसी खबरें हैं कि शुभमन गिल को अगले बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से फायदा हो सकता है।

ए+ ग्रेड से हट सकते हैं Rohit-Kohli

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की 31वीं एनुअल जनरल मीटिंग होगी, जो इस बार वर्चुअली होगी। मीटिंग का सबसे बड़ा एजेंडा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के कॉन्ट्रैक्ट के भविष्य पर फैसला करना है। पिछले साल दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। इसके बावजूद, उन्हें 2024-25 साइकिल के लिए ए+ कैटेगरी में शामिल किया गया था। ये ग्रेडिंग उनके पिछले टेस्ट में भागीदारी और परफॉर्मेंस के आधार पर की गई थी।

Rohit Sharma और Virat Kohli को कितनी सैलरी मिलेगी?

अभी, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत, ए+ कैटेगरी के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये, ए ग्रेड वालों को 5 करोड़ रुपये, बी ग्रेड वालों को 3 करोड़ रुपये और सी कैटेगरी वालों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। अगर बोर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली को ए+ कैटेगरी से ए कैटेगरी में डालने का फैसला करता है, तो उनकी सालाना इनकम 2 करोड़ रुपये कम हो सकती है।

Virat Kohli and Rohit Sharma

गिल की किस्मत चमकने की उम्मीद

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि टीम इंडिया के नए टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई ए+ ग्रेड में शामिल कर सकता है। फिलहाल ए कैटेगरी में शामिल गिल ने कप्तान के रूप में हाल के समय में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है, जिसके आधार पर उनकी ग्रेडिंग में सुधार की संभावना है। उपकप्तान रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी ए+ ग्रेड में बने रह सकते हैं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?