Asia Cup Squad: बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहां शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
Asia Cup 2025 के लिए रिलीज हुआ टीम इंडिया का स्क्वॉड, शुभमन गिल बने उपकप्तान, अय्यर-जायसवाल को नहीं मिली जगह

Asia Cup 2025 Squad: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए तैयारी कर रही है और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आज 19 अगस्त को एशिया कप के लिए स्क्वाड का एलान किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने टाइटल के बचाव के लिए मैदान में उतरेगी।
वही अजित अगरकर और सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।
Asia Cup: शुभमन गिल बने उपकप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया था। इसके बाद उनकी टी20 टीम में भी वापसी हुई है और अब उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Asia Cup: यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर टीम से बाहर
अजित अगरकर ने इस स्क्वाड का एलान करते हुए बताया कि श्रेयस अय्यर, जिन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वही यशस्वी जायसवाल को भी मुख्य स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।
Criminal to keep Shreyas Iyer & Yashasvi Jaiswal out of the team.
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 19, 2025
Asia Cup: जसप्रीत बुमराह रहेंगे उपलब्ध
इंग्लैंड के खिलाफ चोट से जूझने वाले जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 के लिए उपलब्ध रहेंगे और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
Read More Here: