Sai Sudharsan Injury Update: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन साई सुदर्शन ने पकड़ा था शानदार कैच, हाथ में लगी थी चोट; अब BCCI ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

IND vs WI 2nd Test: साई सुदर्शन को दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा। अब बीसीसीआई ने साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की चोट पर बड़ा अपडेट जारी किया है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 11:24 AM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 12:11 PM

Sai Sudharsan Injury Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की इंजरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा अपडेट दिया है। शनिवार, 11 अक्टूबर को मैच के दूसरे दिन कैच लेने की कोशिश में उनके हाथ में इम्पैक्ट इंजरी आई थी, जिसके चलते वह सावधानी के तौर पर तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

वेस्टइंडीज टीम इस समय भारत दौरे पर है। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जिसका दूसरा मैच 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की।

BCCI ने दी चोट पर जानकारी

साई सुदर्शन की चोट को लेकर फैंस और टीम के बीच चिंता थी। हालाँकि, न्यूज़ एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने इन चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि चोट गंभीर नहीं है और खिलाड़ी ठीक है। बोर्ड के अनुसार, "चोट गंभीर नहीं है और वह ठीक हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।"

BCCI released Sai Sudharsan Injury Update IND vs WI 2nd Test Delhi

साई सुदर्शन के मैच के बाकी हिस्से में फील्डिंग या बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होने का फैसला मेडिकल टीम की निगरानी के बाद ही लिया जाएगा।

साई सुदर्शन ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

चोटिल होने से पहले 23 वर्षीय साई सुदर्शन ने अरुण जेटली स्टेडियम में अपने बल्ले से प्रभावित किया था। पहले दिन उन्होंने दबाव में 165 गेंदों पर 87 रन की एक मजबूत पारी खेली। ये पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि पिछली सात पारियों में सिर्फ 147 रन बनाने के कारण उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।

Sai Sudharsan के टेस्ट आंकड़े

  • पहला टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, 30 रन (20 जून, 2025)
  • दूसरा टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, 61 रन (23 जुलाई, 2025)
  • तीसरा टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, 49 रन (31 जुलाई, 2025)
  • चौथा टेस्ट: बनाम वेस्टइंडीज, 7 रन (2 अक्टूबर, 2025)
  • पांचवां टेस्ट: बनाम वेस्टइंडीज, 87 रन (10 अक्टूबर, 2025)

Read More Here:

Yashasvi Jaiswal Runout: शुभमन गिल नहीं अंपायर की गलती की वजह से टूटा यशस्वी जायसवाल का सपना? जानें पूरा मामला

कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल