5वें टेस्ट के बीच बिना कारण बताए आनन-फानन में जसप्रीत बुमराह को इंडियन स्क्वॉड से किया रिलीज, क्या BCCI कुछ छुपा रहा?

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के दौरान बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज में बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी की।

iconPublished: 01 Aug 2025, 05:04 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Jasprit Bumrah released from squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर मुकाबला जीतना और सीरीज को ड्रा पर समाप्त करना चाहेगी। इसी बीच भारतीय स्क्वाड से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

इस निर्णायक मुकाबले के दौरान ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया, क्योंकि बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई ने सीरीज की शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह केवल 3 टेस्ट मुकाबले ही खेलेंगे।

Jasprit Bumrah को किया गया रिलीज

बीसीसीआई ने पांचवें टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, मैच शुरू होने से कुछ देर पहले अपडेटेड स्क्वाड जारी किया। अपनी प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने संशोधित स्क्वाड की सूची भी साझा की।

Jasprit Bumrah के लिए कैसी रही सीरीज

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले, जिसमें भारतीय टीम को एक भी जीत नहीं मिल सकी। हालांकि, बुमराह का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने 26 की औसत से कुल 14 विकेट चटकाए, जिसमें दो बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

Jasprit Bumrah celebrates the dismissal of Liam Dawson, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

भारतीय टीम 224 रनों पर सिमटी

इस टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित भी किया। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे। लेकिन दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 22 रनों के अंदर भारत के बचे हुए 4 विकेट गिराकर टीम को 224 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News