टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गौतम गंभीर का नया 'नो सेलिब्रेशन' नियम लॉन्च! टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हड़कंप, VIDEO वायरल

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने सख्त और बेबाक विचारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपना दृष्टिकोण साफ किया है।

iconPublished: 10 Nov 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 10 Nov 2025, 04:04 PM

BCCI Video on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के ड्रेसिंग रूम और खिलाड़ियों की मानसिकता को लेकर एक कड़ा संदेश जारी किया है। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है।

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कर दिया है कि टीम में सीरीज हारने का जश्न मनाने की कोई जगह नहीं है। यह बात उन्होंने BCCI को दिए एक टीज़र वीडियो में कही, जिससे टीम इंडिया में हड़कंप मच गया है।

Gautam Gambhir का बयान

गौतम गंभीर के 16 महीने के कार्यकाल में भारत ने कई सफलताएं पाई हैं, लेकिन हार पर उनका रुख बेहद कठोर है। ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 2-1 से हारने का जिक्र करते हुए उन्होंने जोर दिया कि हार को कभी भी भूलाया नहीं जाना चाहिए।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "एक राष्ट्र के रूप में, और एक व्यक्ति के रूप में भी, हमें कभी भी सीरीज हारने का जश्न नहीं मनाना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितनी छोटी सीरीज थी।"

गंभीर ने डाली टीम मैनेजमेंट के काम करने के तरीके पर भी रोशनी

इसी बातचीत में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम मैनेजमेंट के काम करने के तरीके पर भी रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि कैसे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा देने का फैसला लिया गया। ये फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद सिर्फ एक महीने रहते इंग्लैंड दौरे से पहले लिया गया था। गंभीर ने कहा, "हमने उसे सीधे गहरे समुद्र में फेंक दिया। कभी-कभी खिलाड़ी तभी अपनी असली क्षमताओं को समझता है।"

BCCI release video of Gautam Gambhir team strategy ahead T20I World Cup 2026

भारत बनाम साउथ अफ्रीका शेड्यूल

  • टेस्ट सीरीज
    पहला टेस्ट: 14 नवंबर से 18 नवंबर (कोलकाता)
    दूसरा टेस्ट: 22 नवंबर से 26 नवंबर (गुवाहाटी)
  • वनडे सीरीज
    पहला वनडे: 30 नवंबर (रांची)
    दूसरा वनडे: 3 दिसंबर (रायपुर)
    तीसरा वनडे: 6 दिसंबर (विशाखापट्टनम)
  • टी20 सीरीज
    पहला टी20: 9 दिसंबर (कटक)
    दूसरा टी20: 11 दिसंबर (न्यू चंडीगढ़)
    तीसरा टी20: 14 दिसंबर (धर्मशाला)
    चौथा टी20: 17 दिसंबर (लखनऊ)
    पांचवां टी20: 19 दिसंबर (अहमदाबाद)

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन