इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स के साथ हुई छेड़छाड़ पर आया BCCI का रिएक्शन, सचिव ने तोड़ी चुप्पी

Australia Women Cricketers: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। अब इस पर BCCI की तरफ से सचिव देवजीत सैकिया ने प्रतिक्रिया दी।

iconPublished: 26 Oct 2025, 10:17 AM

BCCI On Australia Women Cricketers: भारत की सरजमीं पर इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए भारत और श्रीलंका मेजबान देश है। वहीं विश्व कप के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिस पर अब BCCI ने रिएक्शन दिया है।

बता दें कि इंदौर में कैफे जाते वक्त ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सदस्यों को एक बाइक सवार ने गलत तरीके से छुआ था। इसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले पर बयान दिया।

BCCI ने दिया रिएक्शन (Australia)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर सचिव देवजीत सैकिया का एक बयान शेयर किया, जिसमें घटना को लेकर बात की गई।

Australia

क्या बोले देवजीत सैकिया (Australia)

देवजीत सैकिया ने कहा, "यह बहुत दुखद और अलग घटना है। भारत हमेशा से ही अपने गर्मजोशी, हॉस्पिटैलिटी और सभी मेहमानों के प्रति देखभाल के लिए जाना जाता है। हम इस तरह की घटना के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी रखते हैं। हम आरोपियों को पकड़ने में मध्य प्रदेश पुलिस के जरिए की गई तेज और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हैं।"

आगे कहा गया, "न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानून अपना काम करेगा। हम अपने मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी समीक्षा करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें और मजबूत करेंगे, जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सकें।"

ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में भी जीते सभी मैच

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में सभी मैचों में जीत हासिल कर खुद को पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं बाकी एक मुकाबला बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया। कंगारू टीम को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेलना है, जो भारत के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा।

Read more: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज खत्म, जानें अब कब से होगी टी20 की शुरुआत; देखें पूरा शेड्यूल

Rohit Sharma की बेटी को आया गुस्सा? बेटे अहान के साथ एयरपोर्ट पर दिखी रितिका सजदेह, VIDEO मचा रहा धमाल

Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जड़ा शतक, अजिंक्य रहाणे ने भी किया कमाल