IND vs BAN: बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में होने वाली विमेंस क्रिकेट सीरीज अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है।
मेंस के बाद विमेंस IND vs BAN सीरीज अनिश्चितकाल के लिए टली! वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Bangladesh Women's Tour of India Postponed: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दिसंबर में प्रस्तावित छह मैचों की बाइलैटरल सीरीज अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। फैंस अब इसके पीछे का कारण गूगल पर खोज रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बिच ये सीरीज तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की थी, जिसे आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के तहत आयोजित किया जाना था। लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव की वजह से इसके आयोजन को मंजूरी नहीं मिल सकी।
क्यों टली IND vs BAN सीरीज?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "सीरीज को क्लियरेंस नहीं मिला है।" अधिकारी के मुताबिक, किसी भी विदेशी टीम के भारत दौरे के लिए सरकारी अनुमति अनिवार्य होती है, और इस बार सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिली। इसी वजह से सीरीज को आगे बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

ये भी गौर करने वाली बात है कि इस दौरे की आधिकारिक तारीखें और वेन्यू पहले घोषित नहीं किए गए थे। इस साल यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश से जुड़ी कोई सीरीज स्थगित हुई है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम का भी अगस्त 2024 में होने वाला बांग्लादेश दौरा टाल दिया गया था।
दिसंबर के लिए BCCI तैयार कर रहा नया शेड्यूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर के लिए बीसीसीआई नया शेड्यूल बनाने में जुट गया है। महिलाओं की टीम की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज टलने के बाद अब बोर्ड कोशिश कर रहा है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में नई घरेलू सीरीज कराई जाए। ये वही सीरीज होगी, जिसमें टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी 2025 महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगी।
दिसंबर में छोटी सीरीज खेलेगा भारत
हालांकि, दिसंबर में होने वाली नई संभावित सीरीज ज्यादा लंबी नहीं हो सकती। ऐसा जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) के कारण है। डब्ल्यूपीएल 2026 के समाप्त होने के बाद, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाएगी, जो उनका अगला बड़ा इंटरनेशनल दौरा होगा।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट