ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर बुरे फंसे सलमान अली आगा, BCCI ने की ICC में शिकायत की तैयारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद अभी तक सुलझा नहीं है, लेकिन एक नया मुद्दा सामने आया है। बीसीसीआई पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहा है।

iconPublished: 01 Oct 2025, 09:29 AM
iconUpdated: 01 Oct 2025, 09:35 AM

BCCI on Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई में भारत की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ, लेकिन इसके बाद पैदा हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार मामला पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा के बयान से जुड़ा है, जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभीर आपत्ति जताई है और अब इस मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक ले जाने की तैयारी कर रहा है।

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

पूरा मामला क्या है?

फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि वह अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दान करेंगे। इसके तुरंत बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम अपनी मैच फीस पाकिस्तान के उन "सिविलियंस और बच्चों" को देगी, जो भारत की “ऑपरेशन सिंदूर” कार्रवाई से प्रभावित हुए।

BCCI plans to file complaint against Salman Ali Agha for mentioning Operation Sindoor after Asia Cup 2025 Final IND vs PAK

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसे “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया। सलमान आगा के इस बयान ने खेल और राजनीति को जोड़ते हुए विवाद खड़ा कर दिया है।

Salman Ali Agha पर BCCI करेगा शिकायत

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई मानता है कि सलमान अली आगा का बयान क्रिकेट की आचार संहिता का उल्लंघन है। बोर्ड का कहना है कि कप्तान ने क्रिकेट के मंच का इस्तेमाल राजनीतिक संदेश देने के लिए किया, जो खेल की भावना के खिलाफ है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस बयान पर औपचारिक शिकायत दर्ज करने जा रहा है, जिससे आगा पर गंभीर कार्रवाई हो सकती है।

ट्रॉफी विवाद भी गहराया

ये विवाद ऐसे समय पर सामने आया है, जब फाइनल का प्राइज सेरेमनी भी विवादों में रहा। एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से असली कप मंच से “गायब” हो गया। बाद में सलमान अली आगा ने नकवी का बचाव करते हुए कहा, “अगर आप एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेंगे, तो फिर कैसे पाएंगे?”

Read More Here:

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट