Mohsin Naqvi: एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागने के बाद से मोहसिन नकवी की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। ट्रॉफी चोरी विवाद के बाद से बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का मूड बना लिया है।
कहीं के नहीं रहेंगे मोहसिन नकवी! BCCI ने बना लिया है 'मास्टर प्लान', 'ट्रॉफी चोर' को मिलेगी तगड़ी सजा?

Table of Contents
Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी जहां भारत ने पाकिस्तान को उनकी औकात दिखाते हुए 5 विकेट से रौंदा था। भारत की जीत के बाद से एसीसी चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ लेकर भाग गए थे क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथों से लेने से मना कर दिया था।
एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागने के बाद से मोहसिन नकवी की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। ये कायराना हरकत करने के बाद से अब मोहसिन नकवी की नौकरी पर भी संकट मंडरा रहा है। एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बाद से बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का मूड बना लिया है।
'ट्रॉफी चोर' कर भागे Mohsin Naqvi
टीम इंडिया की जीती हुई ट्रॉफी को नकवी ने अब तक दबाकर रखा है। बीसीसीआई के कहने के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ा। अब दो कदम आगे बढ़कर और शर्मनाक हरकत की है। दुबई स्थित एसीसी ऑफिस में ट्रॉफी रखी हुई है लेकिन उसे वहां से कोई ले नहीं सकता है। मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी के ऊपर ताला लगवा दिया है। नकवी का मानना है कि ट्रॉफी उसकी मौजूदगी में ही दी जाए। इस वजह से दुबई ऑफिस के ताला लगाकर वह पाकिस्तान भाग गए।
बीसीसीआई लेगा सख्त एक्शन
पीटीआई के सूत्रों के अनुसार ट्रॉफी दुबई में ही मौजूद है लेकिन नकवी ने निर्देश दिए हैं कि उनसे बगैर पूछे कोई इस ट्रॉफी को नहीं ले सकता है। नकवी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम या बीसीसीआई को वह खुद ट्रॉफी देंगे, इस वजह से इसकी तालाबंदी कर दी गई है। अब बीसीसीआई मोहसिन नकवी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का मूड बना चुकी है।
🚨 INDIA PLANS TO SANCTION MOHSIN NAQVI FROM ICC 🚨
— maddyCric (@imRaghav001) October 11, 2025
- The BCCI has plans to get Mohsin Naqvi censured and possibly removed from ICC board of directors. (PTI). pic.twitter.com/8qA1mnVcw1
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड नकवी को सेंसर करने और ICC में निदेशक पद से हटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकया भी मोहसिन को फटकार लगा चुके हैं और कह चुके हैं कि एशिया कप ट्रॉफी उनकी निजी संपत्ति नहीं है और उन्हें जल्द ही लौटाना होगा।
🚨 BCCI PLANS ACTION AGAINST MOHSIN NAQVI 🚨
— HEMANT GAUTAM (@indian_Cricket4) October 11, 2025
BCCI looking to get Mohsin Naqvi censured or removed from the ICC Board of Directors
(Source: PTI)#BCCI #MohsinNaqvi #Cricket pic.twitter.com/eUtQzXBa3C
भारत ने पाकिस्तान को धोया
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का सामना तीन बार हुआ। जिसमें तीनों बार भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया। 14 सितंबर को जब पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीम आमने सामने हुई तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से मना कर दिया था। जिसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच किसी तरह का कोई हैंडशेक नहीं हुआ और टूर्नामेंट के बीच नए विवाद ने जन्म ले लिया।