BCCI ने एशिया कप के लिए बदला प्लान! सूर्या एंड कंपनी कब भरेगी उड़ान? इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिस

BCCI: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम अब दुबई के लिए रवाना होने वाली है।

iconPublished: 03 Sep 2025, 04:14 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 04:16 PM

Asia Cup 2025 Team India Dubai Flight: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर से शुरू करेगी। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानक अपनी योजना में बदलाव किया है।

बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि टीम इंडिया 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी। अब इस योजना में बदलाव किया गया है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों के लिए आज रात यानी 4 अगस्त को दुबई के लिए रवाना हो रही है।

BCCI ने बदला प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इस नई योजना के तहत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी अपने शहर से सीधे दुबई पहुंचेंगे, जिससे उन्हें मुंबई में नहीं रुकना पड़ेगा। टीम मैनेमेंट का ये एक सकारात्मक कदम है, जिससे खिलाड़ियों को अनावश्यक यात्रा से आराम मिलेगा और वे तरोताजा महसूस करेंगे।

Asia Cup 2025 Team India Dubai Flight date time squad schedule

टीम के अन्य सदस्य जैसे अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी अपने घरों से सीधे दुबई के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं, दलीप ट्रॉफी खेलकर आ रहे हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी यूएई में सीधे टीम से जुड़ेंगे।

इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के सभी 15 सदस्य 4 सितंबर की शाम तक दुबई में इकट्ठा हो जाएंगे। इसके बाद, 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में उनका पहला प्रैक्टिस सेशन होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को तैयारी और माहौल के अनुकूल होने के लिए कुछ दिन मिलेंगे। नेट सेशन और नियमित ट्रेनिंग के जरिए खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं, स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर फिलहाल टीम के साथ नहीं जा रहे हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें बाद में बुलाया जा सकता है।

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

  • 10 सितंबर: भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात (रात 8 बजे)
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (रात 8 बजे)
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान (रात 8 बजे)
  • 20 से 26 सितंबर: सुपर फोर (रात 8 बजे)
  • 28 सितंबर: फाइनल (रात 8 बजे)

एशिया कप 2025 इंडिया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाई: सिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News