IPL 2026, Bangladesh Players: बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेलने पर चुप्पी तोड़ी गई।
IPL 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की 'नो एंट्री'? 'बवाल' के बीच आया BCCI बयान; आपके लिए जानना जरूरी
IPL 2026, Bangladesh Players: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2026 (IPL 2026) में खेलेंगे या नहीं, मौजूदा वक्त में यह भारत के लिए बड़ा मुद्दा बना हुआ है। दरअसल बांग्लादेश में हो रहे बवाल को देखते हुए यह मांग तेज हो गई है कि मुस्तफिजुर को आईपीएल के आगामी आईपीएल में खेलने से रोका जाए। अब इस पर BCCI की तरफ से बयान सामने आया।
NDTV की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के हवाले से बताया गया कि इस मामले पर सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है। बीसीसीआई सूत्रों ने दोहराया कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लीग में भाग लेने से रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा (IPL 2026)
बता दें कि आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश से धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आई, जिससे पूरे भारत में आक्रोश देखने को मिला।

खिलाड़ियों के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी (IPL 2026)
रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले कहा गया, "सभी विदेशी खिलाड़ियों के लिए- चाहें वो बांग्लादेशी हो या नहीं- के लिए सरकार से मंजूरी मिलना जरूरी है। 7 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिसमें 1 का चुनाव हुआ। फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों को चुना जो पूल का हिस्सा थे। बीसीसीआई को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। हम निर्देशों का इंतजार करेंगे।"

फिलहाल खेलने पर कोई रोक नहीं (IPL 2026)
हालांकि बीसीसीआई की तरफ आधिकारिक बयान तो नहीं आया, लेकिन रिपोर्ट के हवाले से कहीं ना कहीं ये जरूर साफ होता है कि फिलहाल बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेलने पर किसी भी तरह की रोक नहीं है।
सरकार की तरफ से कोई बातचीत नहीं
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, "इसमें नहीं घुसते हैं। यह हमारे हाथ में नहीं है। हमें सरकार की तरफ से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने से रोकने का कोई निर्देश नहीं मिला है। फिलहाल हम इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।"
शाहरुख खान की बढ़ीं मुश्किलें? साधु-संतों के बाद मुफ्ती की एंट्री, फतवा जारी; जानें पूरा मामला