Asia Cup 2025: पीछे नहीं हट सकता BCCI? पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना जरूरी? देशवासियों की भावना से होगा खिलवाड़!

Asia Cup 2025, BCCI: एशिया कप 2025 का शेड्यूल अनाउंस हो चुका है। अब BCCI टूर्नामेंट और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने कदम पीछे नहीं कर सकती है।

iconPublished: 27 Jul 2025, 08:44 PM
iconUpdated: 27 Jul 2025, 08:49 PM

Asia Cup 2025, BCCI, IND vs PAK: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शनिवार (26 जुलाई) को एशिया कप 2025 के लिए शेड्यूल का एलान किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 09 सितंबर से होगी और शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर फैंस खुश नजर नहीं आए, लेकिन BCCI के लिए कदम पीछे करना लगभग नामुमकिन हो गया है।

BCCI के एक सोर्स ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से अपने कदम पीछे नहीं खींच सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारत मेजबान देश है। सोर्स की तरफ से यह भी साफ किया गया कि सारी चीजों तय होने के बाद एशिया कप को लेकर फैसला किया गया है।

BCCI का कदम पीछे हटाना लगभग असंभव (Asia Cup 2025)

सोर्स ने न्यूज एजेंसी से कहा, "अब बीसीसीआई टूर्नामेंट और मैच से पीछे नहीं हट सकता। फैसला ACC की मीटिंग के बाद लिया गया। चूंकि भारत मेजबान देश है, इस स्टेज पर कुछ नहीं बदल सकता है। आधिकारिक लेवल पर फैसला किया गया और इस हिसाब से तय किया गया है। मैच शेड्यूल के मुताबिक होगा।"

Asia Cup 2025

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में भारत ने नहीं खेला था मैच

इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय फैंस ने इंडिया चैंपियंस के इस फैसले को खूब सराहा था। अब अगर भारतीय पुरुष टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलती है, तो यह देशवासियों की भावना से खिलवाड़ होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार आमने-सामने थीं दोनों टीमें

IND vs PAK
IND vs PAK

गौरतलब है कि 2025 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने पिछला मुकाबला खेला था। मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Read more: Nitish Kumar Reddy ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी सफाई; क्या है पूरा मामला?

नहीं देखा होगा ऐसा पागलपन... 41 की उम्र में डिविलियर्स का तूफान; 23 बाउंड्री और 267 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक

IND vs ENG: लंच ब्रेक से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए आउट; फैंस ने किस्मत को ठहराया दोषी

मैनचेस्टर टेस्ट में पंत-बुमराह के बाद शुभमन गिल भी हुए चोटिल, हाथ पर लगी गेंद और टूट गया हेलमेट; VIDEO वायरल

Follow Us Google News